Bundelkhand News : योगी सरकार भले ही प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था व अवैध खनन पर रोक के बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन बुंदेलखंड के महोबा में वैध की आड़ लेकर अवैध बालू खनन कर रहे बाहर से आए सत्ता पोषित माफियाओं पर हुक्मरान कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं ।यही वजह है कि गुंडों के दम पर लाल सोने की लूट कर रहे बेखौफ माफियाओं द्वारा आये दिन ग्रामीणों पर भी अत्याचार करने के मामले सामने आ रहे हैं ।
Read more :EC द्वारा मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल
असलाहधारी गुंडों के दम पर अवैध खनन का खेल शुरू
ताजा मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्योंड़ी मौजे में संचालित बालू खदान का है जहाँ विधायक की खदान में तैनात गुंडों ने गन्ने का जूस बेचने वाले ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया.वहीं थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से निराश ग्रामीणों ने एसपी व डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की माँग की है।आपको बता दें कि,खेतों में जमा बालू को हटाने और जमीन को कृषि योग्य बनाने के उद्देश्य से सरकार ने किसानों को निजी भूमि के पट्टे देने का निर्णय लिया था लेकिन किसानों की जगह यहां पर भी माफियाओं का वर्चस्व कायम हो गया.माफिया भोले-भाले किसानों को चंद रुपए देकर जमीन का एग्रीमेंट करा लेते हैं इसके बाद मानकों को ताक पर रख असलाहधारी गुंडों के दम पर अवैध खनन का खेल शुरू होता है।
Read more :“राम मंदिर बेकार है”.. रामगोपाल यादव के विवादित बयान पर सीएम योगी का पलटवार..
ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल
डरे सहमे ग्रामीण सत्ता की गोद में बैठे इन दबंग माफियाओं के विरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते, अगर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता भी है, तो उसको मारपीट व धमकी देकर चुप करा दिया जाता है, क्योंकि लक्ष्मी की कृपा के चलते स्थानीय पुलिस भी अहम भूमिका निभाती है । अंधेर तो यह है कि सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन निकलने वाले ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हो चुकीं हैं । लेकिन हुक्मरान आँख पर पट्टी बाँध गांधारी बने हुए हैं।