Honor 90 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। इस महीने कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो एक फ्लैगशिप फोन होगा। स्मार्टफोन की डिटेल्स लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं।
Honor: लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले ही Honor 90 5G शहर में चर्चा का विषय बन गया है। जहां कंपनी वापसी की तैयारी कर रही है, वहीं तकनीकी जगत को इस डिवाइस से काफी कुछ उम्मीदें हैं। वही बता दे कि ये फोन 21 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। ऑनरटेक सीईओ माधव शेठ ने कहा है कि Honor 90 का भारतीय वेरिएंट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC के साथ आएगा। इसमें 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन का इंटरफेस काफी क्लीन होगा। इसमें कोई ब्लॉटवेयर नहीं दिया जाएगा।
35,000 रुपये के आस-पास हो सकती Honor 90 की कीमत…
Honor 90 की कीमत 35,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेजन पर लिस्ट कर दिया है, जिसका मतलब है की फोन अब जल्द लॉन्च हो सकता है. बता दें, चीन में ये फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है, और वहां इसकी कीमत 12/256GB के लिए 29,000 रुपये और 12/512GB 32,680 रुपये है।
Honor 90 5G स्पेसिफिकेशन…
अपेक्षित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस , डिवाइस में 120Hz तक की रिफ्रेस रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन होने की संभावना है। हैंडसेट की मोटाई 7.8 मिमी और वजन 183 ग्राम होगा। हुड के तहत, फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप हो सकती है। इसमें 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने की संभावना है। ऑप्टिक्स की ओर बढ़ते हुए, हैंडसेट में पीछे की तरफ 200MP प्राइमरी, 12MP + 2MP सेकेंडरी लेंस और फ्रंट पर 50MP हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए, ऑनर 90 वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 के साथ आ सकता है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर हो सकता है।
चीन में पहले ही हुआ लॉन्च…
- Honor ने इस साल मई में चीन में अपने Honor 90 5G और Honor 90 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया था। इसके साथ ही इसके स्टैंडर्ड मॉडल को ग्लोबल बाजार में पेश किया जा चुका है और अब ये भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।
- उम्मीद की जा रही है कि भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल के स्पेसिफिकेशंस ग्लोबल मार्केट में पेश किए मॉडल के समान ही होंगे।
- जैसे कि हम जानते हैं अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट बनाई गई है, लेकिन वहां किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं है।
Honor 90 5G के साथ Honor V Purse…
Honor V Purse एक कॉन्सेप्ट है जो फैशन और टेक्नोलॉजी का मिश्रण है. इस फोन में एक आउटर डिस्प्ले मिलती है जो अलग-अलग पर्स डिजाइन को दिखाती है. स्मार्टफोन को पर्स की तरह कैरी करने के लिए चेन भी मिलती है जिसे आप बदल भी सकते हैं। फिलहाल ये एक कॉन्सेप्ट फोन है। Honor V Purse बाजर में आएगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है। Honor V Purse में डिस्प्ले को खोलने के लिए एक छोटा बटन है। अनक्लिप करने के बाद आप फोन को खोल सकते हैं। ऑनर का कहना है कि फोल्ड होने पर डिवाइस 9 मिमी से कम मोटा है। इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में Honor Magic V2 स्मार्टफोन को भी दिखाया जो चीन में लॉन्च किया गया लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल इस फोन को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है।