एप्पल ने इस साल का अपना लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज़ लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद आईफोन 13 और आईफोन 14 को सस्ते में खरीदने का मौका है।
Apple iPhone Discount: ईफोन कंपनी एक बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है। वही ऐपल के नए आईफोन 15 सीरीज़ ने एंट्री कर ली है, और इस सीरीज़ में कंपनी ने चार नए मॉडल आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल है। वही बता दे कि एप्पल आईफोन 13 एक दमदार मॉडल है, और इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन आईफोन 15 की लॉन्चिंग ने कही ने कही एप्पल आईफोन 13 की कीमत कम करवाने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
iPhone 13 and iPhone 14 Price Drop…
आप सेल की मदद से आईफोन 13 और आईफोन 15 को सस्ते में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर दोनों आईफोनों की कीमत काफी कम हो गई है। आईफोन 14 का 128 GB वेरिएंट आप 79,900 रुपये से काफी कम में खरीद सकते हैं। जबकि, आईफोन 13 का 128 GB वेरिएंट 69,900 रुपये की जगह काफी ज्यादा छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
कितना है डिस्काउंट ऑफर…
अगर बात करें फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की तो सबसे पहले आप इसके वेरिएंट के बारे में जान लीजिए। दरअसल फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 13 के पिंक 128 जीबी वेरिएंट पर इस डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है। आपको बता दें कि आईफोन के इस मॉडल की असल कीमत तकरीबन ₹60000 है, हालांकि इस पर 6% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए महज 55999 ही चुकाने पड़ेंगे। यह रकम चुकाने के बाद ग्राहक इस आईफोन मॉडल को घर ले जा सकते हैं और दमदार फोटोग्राफी के साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस का भी फायदा ले सकते हैं।
iPhone 15 Series Price in India
- आईफोन 15 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये है।
- आईफोन 15 (256GB) की कीमत 89,900 रुपये है।
- आईफोन 15 (512GB) की कीमत 1,09,900 रुपये है।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की सुविधाएँ…
प्रो मैक्स में 6.6 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जबकि प्रो में 6.1 इंच की है। दोनों फोन प्रमोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले तकनीक के साथ आते हैं। आईफोन प्रो और प्रोमैक्स दोनों में 23 घंटे की बैटरी बैकअप यूएसबी 3 चार्जिंग पोर्ट हैं, जबकि आईफोन प्रो में 29 घंटे की चार्जिंग है। खास बात यह है कि दोनों फोन इमरजेंसी SOS, क्रेश डिडेक्शन और ऑप्टिकल जूम सपोर्ट प्रदान करते हैं।
कंपनी ने बंद कर दिए ये आईफोन…
इसी बीच कंपनी ने भारत में आईफोन 14 के प्रो वैरिएंट्स को बेचना बंद कर दिया है। साथ ही आईफोन 13 के प्लस और प्रो वैरिएंट को बनाना बंद कर दिया है। इसके अलावा आईफोन 13 मिनी और आईफोन 12 को भी बंद कर दिया है। अब एप्पल ईकोसिस्टम में घुसने के लिए सबसे सस्ता फोन सेकेंड जनरेशन का आईफोन एसई है। भले ही यह फोन आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अभी भी आप इन फोन को खरीद सकते हैं।