Digital- Aanchal Singh
Beauty: इंसान की उम्र के साथ बालों की समस्या भी बढ़ने लगती है। जिस कारण समय से पहले बालों की खूबसूरती छिन जाती है। इन सभी समस्या का कारण होता है, गलत खानपाल का सेवन और प्रदूषण। गलत खानपाल के सेवन और प्रदूषण से स्कैल्प में कई तरह की समस्या होती है। जिससे की बालों की झड़ने, टूटने और सफेद होने जैसी समस्या होती है।
यही नहीं आपके घर के पानी भी आपके लिए इस समस्या का जड़ बन सकता है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए लोग कई उपाय करते हैं, लेकिन कई बार उनकी परेशानी दूर नहीं होती। इसलिए आज हम आपके लिए इन सभी समस्या का समाधान लेकर आए है।
Read more: लिवर डिटॉक्स के लिए कच्ची हल्दी इस तरह करें इस्तेमाल
बालों के लिए फिटकरी फायदेमंद-

- फिटकरी के पानी से बाल धोने से ये स्कैल्प इंफेक्शन को कम करता है।
- ये स्कैल्प के पोर्स के अंदर गंदगी को डिटॉक्स करता है। जिससे पोषण मिलता है और ग्रोथ बढ़ती है।
- फिटकरी स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मदद करती है।
- ये आपके स्कैल्प पर होने वाले एक्ने को कम करता है और साथ ही डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बचाता है।
- साथ ही फिटकरी वाला पानी हार्ड वॉटर के कारण होने वाले नुकसानों से बचाता है।
- ये बेजान होकर टूटने से रोक सकता है।
इस तरह करें इस्तेमाल-

- नहाने के पानी में लगभग 1 घंटे फिटकरी मिलाकर रख दें ।
- अब आप पाएंगे कि पानी के नीचे कुछ गंदगी जो असल में हार्ड वॉटर कपांउड हैं बैठे हुए मिलेंगे। ऊपर का पानी साफ होगा।
- अब इसी पानी से वॉश करें।

अगर आपको बाल धुलने के बाद लगे कि आपके बाल बहुत ज्यादा कड़े लग रहे है, तो आप अपने बालों में सीरम, एलोवेरा जेल या कोई कंडीशनर लगा सकते है।