Independence Day : हर साल हम सभी 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश तिरंगे के रंग में डूबा नजर आता है। स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए लोग तरह-तरह से तिरंगे के तीन रंगों को अपने आउटफिट में भी शामिल करते है। बता दे कि स्वतंत्रता दिवस का दिन हर भारतीय और देश के लिए बेहद खास होता है।वही भारत की आजादी की लड़ाई काफी कठिन थी। इसमें कई वीरों ने अपनी जान गंवा दि। ऐसे में भारत की आजादी का जश्न लोग खुले दिल से मनाते हैं। इस दिन सभी जगह अलग-अलग तरीके के कार्यक्रम होते हैं। बच्चे स्कूलों में डांस प्रस्तुत करते हैं, झंडारोहण करके मिठाईयां भी बांटी जाती हैं।
सफेद कुर्ते और सफेद साड़ी
15 अगस्त के दिन लड़के सफेद कुर्ते को स्टाइल कर सकते हैं । वही आप सफेद कुर्ते को अपने डेनिम जींस के साथ भी कैरी कर सकते हैं , और ट्रेडिशनल पजामे के साथ भी लड़कियां भी इस दिन सफेद साड़ी या सलवार कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं।
कलर आउटफिट
आप अपने आउटफिट को ट्राई कलर इंस्पायर्ड बना सकते हैं । लड़के इस दिन ऑरेंज या ग्रीन कुर्ता पहन सकते हैं और इसके साथ सफेद पैंट या पजामा पहन सकते हैं। जबकि लड़कियां अपनी साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। सफेद सलवार कमीज के साथ तिरंगा दुपट्टा भी आप ट्राई कर सकती हैं।
बैंग्लस कर सकती है ट्राई
आप सिंपल ड्रेस के साथ सफेद, हरा और केसरिया रंग की चुड़िया या बैंग्लस ट्राई करें सकती है, जबकि लड़के अपने डेली आउटफिट के साथ तिरंगे के रंगों वाली ब्रेस्लेट या बैच लगा सकते हैं।
स्लोगन वाले टी शर्ट
आप इस दिन के लिए आजादी के स्लोगन वाले टी शर्ट खरीद सकते हैं और उसे जींस के साथ पेयर कर सकते हैं। आप चाहे तो अपनी सफेद, ब्लैक या नेवी ब्लू टीशर्ट पर खुद स्लोगन लिखकर पहन सकते हैं।
खादी पहनें
आप मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे स्लोगन को प्रमोट करने के लिए खादी के कपड़ों को पहन सकते हैं।
नेहरू जैकेट कर सकते हैं ट्राई
15 अगस्त के दिन इंडियन लुक पाने के लिए आप अपने जींस टी शर्ट या कुर्ते के साथ नेहरू जैकेट ट्राई कर सकते हैं । इसके साथ आप फ्लैग बैच भी लगा सकते हैं।
पहनें पगड़ी
15 अगस्त के दिन सिंपल जींस टीशर्ट के साथ अगर तिरंगे के कलर की पगड़ी पहनें तो हर किसी की नजर आप पर जाएगी। ये आइडिया वाकई यूनीक है और हर कोई पसंद भी करेगा।