WhatsApp New Feature: WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स के लिए आए दिन कुछ न कुछ नए फीचर्स पेश करती रहती है. जिससे कि यूजर्स हमेशा व्हाट्सऐप के प्रति आकर्षित रहे. आज कल सोशल मीडिया यूजर्स को सबसे डर उनकी प्राइवेसी को लेकर रहता है. यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते है, जो कि सही भी है.
read more: पहली बार सरकार के खेमे में दिखे जयंत चौधरी…बोले,’मौजूदा सरकार में चौधरी चरण सिंह की दिखती है झलक’
लॉक लगाने का किया इंतजाम
बता दे कि व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी को सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही कई खास फीचर्स पेश कर रखे हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने अपने उन फीचर्स में एक और लॉक लगाने का इंतजाम किया है. जिससे की यूजर्स की प्राइवेसी में किसी भी तरह का कोई रिस्क न हो. काफी समय पहले कंपनी ने व्हाट्सऐप के लिए चैट लॉक नाम का एक फीचर पेश किया था.
क्या है नए फीचर में खास ?
चैट लॉक फीचर में आपके मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप चैट को लॉक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यानी कि अगर किसी अन्य इंसान को अपने फोन का पासवर्ड पता है तब भी वह आपका व्हाट्सऐप नहीं खोल पाएगा. हालांकि, इसके लिए आपको अपने फोन में चैट लॉक की सेटिंग को एक्टिवेट करनी होगी. अब व्हाट्सऐप ने इस चैट लॉक सेटिंग को मोबाइल डिवाइस के साथ-साथ आपके व्हाट्सऐप लिंक्ड डिवाइस में भी उपलब्ध करवा दिया है.
इसका मतलब है कि अभी तक चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल सिर्फ एक ही डिवाइस यानी यूजर्स के प्राइमरी व्हाट्सऐप डिवाइस पर किया जाता था, लेकिन अब यूजर्स अपने प्राइमरी व्हाट्सऐप डिवाइस में चैट लॉक चालू करेंगे तो उनके दूसरे डिवाइस यानी लैपटॉप या टैबलेट में भी उनके व्हाट्सऐप अकाउंट पर चैट लॉक लग जाएगा.
read more: Mahesh Babu की बेटी Cyber Crime का हुई शिकार,जांच में जुटी पुलिस
बीटा वर्ज़न एंड्रॉयड डिवाइस के लागू हुआ ये फीचर
अगर आसान शब्दों मनें बताए तो यूजर्स अपने मेन व्हाट्सऐप डिवाइस में चैट लॉक लगाएंगे, तो बाकी के अन्य डिवाइस में चल रहे उस व्हाट्सऐप अकाउंट पर खुद ब खुद चैट लॉक लग जाएगा. ये फीचर बहुत ही काम है, क्योंकि अभी तक यूजर्स अपने मेन डिवाइस में तो चैट लॉक लगा देते थे, लेकिन फिर भी अगर किसी अन्य डिवाइस में व्हाट्सऐप खुला है, तो उसमे चैट लॉक नहीं लगता था. लेकिन अब लोगों को ऐसा डर नहीं लगेगा, क्योंकि उनके सभी डिवाइस पर लॉक जाएंगे. इस फीचर को बीटा वर्ज़न एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लागू कर दिया गया है.
read more: सरकारी मीटिंग में DM और BDO के बीच कहासुनी,हुई हाथापाई और चला जूता