Technology: वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आए दिन कोई न कोई नए अपडेट सामने आते हैं। जिनके इस्तेमाल से लोग
काफी ज्यादा बात करने पर सरलता महसूस करते हैं। जैसे की बात करें इमोजी रिएक्शन की। आपने कभी भी यह सुविधा Gmail पर नहीं यूज की होगी। बहरहाल, अब यह सुविधा Gmail पर भी जल्द ही उपल्बध होने वाली हैं।
आपको बता दे कि ये दिन अब दूर नहीं हैं, जब आप इमोजी के जरिए जीमेल पर इमोजी के जरिए रिएक्शन देंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल के जीमेल पर जल्द ही ये नया फीचर रोलआउट हो सकता हैं। जिसमें आपको इमोजी के साथ ईमेल का जवाब देने की सुविधा मिलेगी। दरअसल ये जानकारी एप्पल डिवाइस पर जीमेल ऐप में पाए गए छिपे हुए कोड में मिली हैं।
Read more: बटराहा मोहल्ले में किडजी स्कूल का उद्घाटन कर किया गया शुभारंभ
जाने किस तरह इस्तेमाल कर सकेंगे ये फीचर
बता दे कि इमोजी के जरिए आप कम शब्दों में लोगों को जावाब दे सकते हैं। जैसे की एक इमोजी कह सकता है “ग्रेट जॉब!” या “यह फनी है!” वो भी बिना टाइप किए। लेकिन सावधान रहना चाहिए कि कभी भी कोई भी गलत इमोजी नहीं भेजना चाहिए। खासकर जब बात करें उनके काम की। तो ये इमोजी फीचर बिल्कुल नया नहीं हैं। माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक ईमेल में पहले से ही कुछ ऐसा ही हैं। आप किसी ईमेल के बारे में कैसा महसूस करते हैं। यह दिखाने के लिए आप एक स्माइली फेस पर टैप कर सकते हैं। छह इमोजी में से किसी को चुन सकते हैं।
जाने Gmail पर कब आएगा यह फीचर
Gmail पर यह फीचर यह कभी भी लाइव हो सकता हैं। अभी यह भी नहीं कह सकते कि एक ही समय में Apple और Android यूजर्स के लिए होगा या नहीं। ऐसे में अब ये कहा जा सकता हैं कि इमोजी अब वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक तक सीमित नहीं रहेंगे. इसका उपयोग बहुत जल्द ईमेल में भी किया जा सकेगा. वहीं जानकारों का कहना हैं कि जीमेल का इमोजी फीचर वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक से ज्यादा मजेदार हो सकता हैं। अब देखना होगा कि गूगल आखिर कब तक जीमेल के लिए इमोजी फीचर रोल आउट करता हैं।