Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, यह सरकार डराने के लिए बुलडोजर लेकर आती है। अन्याय के लिए बुलडोजर चलाती है। अगर गरीब है तो उसके घर पर बुलडोजर चला दिया जाता है लेकिन हमें बताओ नौजवान साथियों, एक भी परीक्षा का पेपर लीक करने वाले एक भी व्यक्ति पर कोई बुलडोजर चला क्या? इसलिए मैं आपसे कह राह हूं, इस सरकार में पेपर लीक हुए नहीं है। सरकार ने पेपर लीक कराए हैं। जिससे नौजवानों को नौकरी ना मिले। नौजवान साथियों घर जाकर सोचना, जो पेपर लीक हुए हैं, उससे आपके सालों साल खराब हुए हैं। आपके जीवन का एक तिहाई जीवन इस सरकार ने बर्बाद किया है।
Read More: यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
INDI गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त जनसभा
दरअसल, अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वे यहां लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के का प्रचार करने सहारा इस्टेट के क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी के साथ गोरखपुर में INDI गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में एक संयुक्त जनसभा की।
किसानों के मुद्दे पर जमकर बरसे अखिलेश
अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, अगर दिल्ली और लखनऊ वालों ने हम लोगों को बेरोजगार बनाया है तो एक तारीख को अब आप लोग वोट डालकर दिल्ली वालों को बेरोजगार बनाओगे या नहीं बनाओगे? इस सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी होगी। हमारे किसान भाई यहां मौजूद हैं, आप बताओं किसानों की आय दोगुनी हुई क्या? आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन अगर महंगाई का हिसाब लगाओगे तो GST की वजह किसानों की लागत जरूर बढ़ गई है। ना यह लोग केवल लागत बढ़ा रहे हैं बल्कि जब हमारे किसान भाई फसल के लिए खाद लेने जाते होंगे तो बोरी पहले 5 किलो पहले और 5 किलो बाद में, कितने किलो की चोरी कर रहे हैं?
Read More: Lucknow में बदमाशों की पुलिस को चुनौती,पूर्व IAS के घर पर लूट के बाद की पत्नी की हत्या
140 सीटों के लिए तरस जाएगी बीजेपी
उन्होंने कहा, भाजपा ने वादा तो बहुत किया लेकिन काम कुछ नहीं किया। जिसकी वजह से इस बार चुनाव में देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी और यह जो गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है. हम पहले चरण से देख रहे हैं कि सातवें चरण में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। मैं देख रहा हूं कि इस बार गोरखपुर और आसपास के लोगों ने मन बना लिया है कि यह जो भारतीय जनता पार्टी का गोरखधंधा चल रहा है कि उसे हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे।
मीट एक्सपोर्टर से वसूल लिए 250 करोड़ रुपए
यह जो गोरखधंधा चल रहा है लखनऊ से लेकर दिल्ली तक, जिस तरह का हमने और आपने सरकारों का कार्यकाल देखा है। 10 साल में इनकी हर बात और हर वादा झूठा निकला है। यह जो मीट एक्सपोर्ट करते हैं उनसे भी भाजपा वालों ने 250 करोड़ रुपए वसूल लिए। फिर हमें और आपको इन्होंने वैक्सीन लगवा दी।
शरीर में लगाई हुई वैक्सीन कैसे वापस लेंगे मुख्यमंत्री
अब तो सभी को पता चल गया होगा कि वैक्सीन से बीमारी हो रही है। कुछ लोगों को जल्द ही हार्ट की बीमारी हो जा रही है। कर्मचारियों को तो सबसे पहले जबरदस्ती वैक्सीन लगा दी गई है। अब तो यह लोग खुद बोल रहे हैं कि हम वैक्सीन वापस ले लेंगे। अब सीएम ये बताए कि उल्टा-पुल्टा शरीर में लगाई हुई वैक्सीन कैसे वापस ले लेंगे।?
Read More: पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट Ghazipur में 1 जून को वोटिंग,PM मोदी आज करेंगे जनसभा को संबोधित