Digital- Aanchal Singh
Technology: आजकल हर कोई घर बैठे Youtube से पैसे कमाने के लिए सोचता है, इसीलिए Youtube अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए काफी प्रयास करता है। Youtube अपने यूजर्स को आए दिन कुछ न कुछ नया फीचर देता है, जिससे कि यूजर्स कुछ अलग कर सके । हाल ही में Youtube ने अपने क्रिएटर्स के लिए नए क्रिएटर्स टूल पेश किए है।
YouTube ने यूजर्स को ज्यादातर वीडियो को रीमिक्स करने और वॉयसओवर जोड़ने की सुविधा उपलब्ध की हैं। आपको बता दें कि शॉर्ट को टिकटॉक के मुकाबले में लॉन्च किया गया था। अब, यह वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म अपने क्रिएशन टूल के ग्रुप को और भी अधिक बेहतर और खास बनाने के वितार में है। इसका पहला फीचर Collab है, जो यूजर्स को अन्य शॉर्ट्स या नियमित क्लिप के साथ स्प्लिट स्क्रीन फॉर्मेट में शॉर्ट-फॉर्म वीडियो रिकॉर्ड करने देता है।
Read more: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, नें 100 करोड़ का आकड़ा किया पार
जानें कैसे काम करते है ये फीचर-
बताते चले कि सभी यूजर्स को एक सही शॉर्ट्स या YouTube कंटेंट से एक कोलैब वीडियो बनाने के लिए रीमिक्स को हिट करना होगा और फिर नया फॉर्मेट चुनना होगा। टिकटॉक पर लंबे समय से स्प्लिट-स्क्रीन इफेक्ट रहा है, जो लोगों को स्क्रीन को कई फ्रेम्स में विभाजित करने की सुविधा देता है।
Read more: राजस्थान में निकली बंपर भर्ती , 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट करें अप्लाई
क्या है Collab फीचर
YouTube का Collab फीचर अब शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में यह टिकटॉक के वर्जन को टक्कर देने के लिए यूजर्स तक पहुंचता रहेगा। iOS यूजर्स को पहले फॉर्मेट मिल रहा है, लेकिन Android यूजर्स को इसका इंतजार करना होगा।
ऐसे अनुसरण रीमिक्सं
यब प्लेटफॉर्म एक टूल और भी जोड़ रहा है, जो यूजर्स को मौजूदा शॉर्ट्स को तुरंत बनाने और रीमिक्स करने की सुविधा देता है। उन्हें केवल रीमिक्स बटन पर टैप करना होगा और शॉर्ट्स प्लेयर में ‘ यूज साउंड’ का चयन करना होगा ताकि उनके द्वारा अभी देखी गई क्लिप में उपयोग किए गए ऑडियो और इफेक्ट को ऑटोमेटिकली सामने लाया जा सके। इसके बाद यूजर अपनी पोस्ट पर साउंट और इफेक्ट दोनों लागू कर सकते हैं।