World Happiness Report: दुनिया में सबसे खुश रहने वाले देशों की लिस्ट सामने आ गई है.बुधवार को जारी की गई वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है….फिनलैंड के लिए खास बात ये है कि,उसने लगातार 7वें साल ये मुकाम हासिल किया है.सबसे अधिक खुश रहने वाले देशों की लिस्ट में उसने कई विकसित और बड़े-बड़े देशों को पछाड़ा है.नॉर्डिक देशों ने 10 सबसे खुशहाल देशों में अपना स्थान इस बार भी बनाए रखा है.डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन जैसे देश में इस लिस्ट में शामिल हैं।
read more: पुश्तैनी सीट से ताल ठोकेंगे Chirag Paswan,चाचा से मिलने वाली चुनौती को भी स्वीकारने को तैयार
खुशहाल देशों की लिस्ट में 126वें नंबर पर भारत
आपको बता दें कि,विश्व खुशहाली रैंकिंग में फिनलैंड के बाद डेनमार्क,आइसलैंड और स्वीडन का नंबर आता है.रैंकिंग में तालिबान के राज वाला अफगानिस्तान लिस्ट में सबसे नीचे है.वहीं अगर बात भारत की करें तो पिछले साल की तरह भारत इस बार भी रैंकिंग में 126वें स्थान पर है।जबकि विश्व खुशहाली रिपोर्ट प्रकाशित होने के एक दशक से अधिक समय तक संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी टॉप 20 में सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में थे लेकिन ये पहली बार है जब अमेरिका 23वें और जर्मनी 24वें स्थान पर आ गए हैं।
फिनलैंड ने फिर हासिल किया शीर्ष स्थान
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे खुशहाल देशों में दुनिया का अब कोई बड़ा देश शामिल नहीं है.बीते 7 सालों से लगातार फिनलैंड एक बार फिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है.फिनलैंड के बाद दूसरा नंबर डेनमार्क का है जबकि आइसलैंड तीसरे और लिस्ट में स्वीडन चौथे नंबर पर है।इजराइल नंबर 5 पर है,नीदरलैंड नंबर 6,नॉर्वे नंबर 7 लक्ज़मबर्ग 8वें नंबर पर,स्विट्जरलैंड नंबर 9 पर और ऑस्ट्रेलिया 10वें नंबर पर है।
सबसे नीचले स्थान पर रहा अफगानिस्तान
11वें नंबर पर न्यूजीलैंड,12वें पर कोस्टा रिका, 13वें पर कुवैत, 14वें पर ऑस्ट्रिया, 15वें पर कनाडा है जबकि बेल्जियम 16वें, आयरलैंड 17वें,चेकिया 18वें पर,लिथुआनिया 19वें और यूनाइटेड किंगडम 20वें नंबर पर है।आपको बता दें कि,2006 से 2010 के बाद से वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट अफगानिस्तान,लेबनान और जॉर्डन में देखी गई है।वर्ल्ड हैप्पीनेस रैंकिंग दुनिया भर में व्यक्तियों के जीवन संतुष्टि के स्व मूल्यांकन के साथ-साथ प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद,स्वस्थ जीवन प्रत्याशा,स्वतंत्रता,उदारता और भ्रष्टाचार पर आधारित है।
read more: फिर ट्रेन हादसा,जवानों से भरी स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी,टला बड़ा रेल हादसा