भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के मैदान खेला जाएगा। ये मैच सूर्यकुमार की कप्तानी में होगा। आपको बता दे कि सूर्यकुमार टी20 में भारत के लिए कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे।
IND vs AUS 1st T20: आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। वही बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मात दी थी। ऐसे में टी20 सीरीज से टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वही लोगों में यह जानने की उत्सुकता है, कि विशाखापत्तम की पिच कैसा व्यवहार करेगी।
बारिश डालेगी पहले टी-20 मैच में खलल?
दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टी-20 मैच से पहले मौसम विभाग के अनुसार, विशाखापट्टनम में 23 नवंबर को बारिश होने की संभावना बनी हुई है और इस मैच के शुरुआत में बारिश बाधा डाल सकती है।
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 15 मैचों में बाजी मारी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 10 मैच ही रहे हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। ऐसे में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगी। भारतीय टीम में ज्यादातर उन प्लेयर्स को मौका मिला है, जो एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इनमें रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे शामिल हैं।
Read more: वेस्टइंडीज के एक पूर्व खिलाड़ी को ICC द्वारा 6 साल के लिए किया बैन…
चोट के बाद की है वापसी…
अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 में चोट लग थी। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था। अब उन्होंने चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी की है। वह बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं।
विशाखापत्तनम में 9 टी20 मैच खेले गए हैं…
इस ग्राउंड में अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 मैच जीतने में सफल रही है, वहीं चेज करने वाली टीम को 6 मैचों में विजय मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 119 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 105 रन है। गौर करने वाली बात यह है कि इस पिच पर अभी तक टी20 में 127 का स्कोर चेज नहीं हो पाया है।
कब और कहां देख सकते हैं ये मैच…
अभी तक ICC World Cup मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख रहे थे। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर भी दिखाया जा रहा था. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के मुकाबले को देखने के लिए आपको चैनल बदलना पड़ेगा। टी20 सीरीज का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा 5 मैचों वाली टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा (Jio Cinem) ऐप पर देख सकते हैं।