Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में तनातनी की स्थिति पैदा हो गई जब हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाने वाला था। दरअसल वो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कहे जाने वाले बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए गई टीम पर हमला हो गया।इस हमले में पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों समेत 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि बताया जा रहा है कि 6 व्यक्ति की मौत हो गई है।वहीं आज हल्द्वानी हिंसा का तीसरा दिन है।
आज भी पूरे हल्द्वानी शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस हिंसा के बाद अब भी पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है इसके चलते एहतियात के दौरान पर शनिवार को बी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, शहर में लगाए गए कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है, हिंसा के तीसरे दिन स्कूल, कॉलेज और बाजार तीसरे दिन भी बंद हैं, है, उपद्रव को लेकर हल्द्वानी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी।
Read more : Sharmistha Mukherjee ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर क्यों मांगा न्याय
5 उपद्रवियों की गिरफ्तारी..
आपको बता दें कि इस मामला को आंजाम देने वालों की फुटेज की एकत्रित की जा रही है, पूरे इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया है और 7 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इसके अलावा कुमाऊं जोन के सभी पुलिस थानों की फोर्स और अधिकारियों ने हल्द्वानी में डेरा डाला हुआ है, पुलिस थाने के आसपास की पूरी सफाई कर दी गई है, वनभूलपुरा थाना में दुबारा कामकाज शुरू हो गया है, पुलिस थाने से 200 मीटर दूर मीडिया को रखा गया है।वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी तक तीन FIRदर्ज की जा चुकी है जबकि पांच उपद्रवियों की गिरफ्तारी अभी तक हुई है, हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 50 के करीब लोगो को हिरासत में लिया गया है।
Read more : PM मोदी की जाति पर दिए गए बयान से आक्रोशित भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूँका पुतला
” घटना में छह दंगाइयों की मौत हुई है”
वहीं इस घटना के बारें में हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि- ” घटना में छह दंगाइयों की मौत हुई है, एक पत्रकार सहित सात घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है, घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है,अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।”