Ayodhya Gang Rape Case: अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपियों और पीड़ित परिवार का डीएनए और नार्को टेस्ट कराने की मांग को लेकर लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर्स लगे हैं। अयोध्या में हुए बलात्कार के मामले के बाद, लखनऊ के कई स्थानों पर भाजपा नेता श्वेता सिंह द्वारा पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें उन्होंने अयोध्या रेप कांड के आरोपी मुईद अहमद के बचाव में डीएनए टेस्ट की मांग की है।
वे इस मामले में समाजवादी पार्टी पर हमला भी कर रहे हैं।इस प्रकार के संवादित मामलों में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बयान जारी किए हैं और इसे राजनीतिक समारोह में बदल दिया है। यह स्थिति स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण बन गई है, और मीडिया और जनता दोनों को ध्यान में लेकर आ रही है।
Read more : Ayodhya रेपकांड को लेकर किस पर भड़के शिवपाल यादव ?नार्को टेस्ट की कर दी मांग
‘लड़के हैं गलती हो जाती है”
आपको बता दें कि पोस्टर में लिखा है ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव DNA टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं? मुईद है गलती हो जाती है? इस पोस्टर के जरिए कहीं न कहीं दिवंगत सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान को याद दिलाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कई साल पहले एक सभा में यह बात कही थी।
Read more : AMU के छात्रों का प्रदर्शन!प्रशासन पर लगा 70 छात्रों को जबरन फेल करने का आरोप
अखिलेश ने की है डीएनए टेस्ट की मांग
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप का आरोप मुईद खान पर लगा है। मुईद अयोध्या में सपा का नेता है। ऐसे में अब पोस्टर के जरिए पार्टी के पुराने बयान को याद दिलाया जा रहा है। इस मामले में अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए।
Read more : Ayodhya rape case: पीड़िता के घर पहुंचे भाजपा नेता; समाजवादी पार्टी ने रखी अपनी बात, दोषियों को फांसी मिले
सियासत नहीं करने की अपील
एक दिन पहले यानी शनिवार को अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि डीएनए टेस्ट के जरिए इंसाफ किया जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।
Read more : ‘9 से 15 अगस्त हर घर फहराया जाएगा तिरंगा’ CM Yogi ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश
2017 में छोड़ा सपा का साथ
बता दें कि श्वेता सिंह अवध क्षेत्र से इस समय बीजेपी की उपाध्यक्ष हैं. लेकिन इससे पहले वह सपा पार्टी में ही थीं. लेकिन साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर टिकट मांग रही थीं, लेकिन टिकट नहीं मिल पाने के कारण वह भाजपा में शामिल हो गईं।