Bollywood : AAP के सांसद राघव चड्ढा और Bollywood एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दे कि उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि AAP के सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 22 September यानि कि आज शुक्रवार सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। बता दे कि बॉलीवुड अभिनेत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद 24 सितंबर को उदयपुर में शादी बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं सूत्रो के मुताबिक शादी से पहले का उत्सव एक दिन पहले यानी 23 सितंबर को शुरू हो जाएगा।
Read more : Raipur Police Checking: चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
विवाह स्थल पर फोन पर कोई प्रतिबंध नहीं
जानकारी के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के विवाह स्थल पर फोन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। बता दे कि इस नो- फोन निती का पालन इस जोडी़ ने नही किया है।लेकिन हाल ही में इस नो- फोन नीती का पालन कई मशहूर हस्तियों ने किया था।
Read more : Raipur Police Checking: चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
मोबाइल कैमरे पर चिपकाया जाएगा ब्लू टेप
सूत्रों के मुताबिक इस शाही शादी की तैयारियों के साथ इवेंट के फोटो और वीडियो बाहर नहीं जाएं, इसके लिए खास तैयारी की गई है। इसके साथ ही होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी-समारोह में किसी तरह की वीडियो-फोटो न खींच सकें।
इस ब्लू टेप की खास बात ये है कि मोबाइल कैमरे पर एक बार ब्लू टेप लगने के बाद अगर उसे कोई हटाता है तो टेप पर एक एरो का सिंबल नजर आएगा। इससे सिक्योरिटी द्वारा चैक करने पर ये पता लग सकेगा कि कैमरा यूज करने के लिए टेप को हटाया गया है।
Read more : जल्द जारी होगा राजस्थान BSTC का रिजल्ट, ऐसे करे चेक..
शादी के यादगार पलों को कैमरे में करेंगे कैद
बताया जा रहा है कि Bollywood एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को दुल्हन के रूप सजाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी लगाने वाली टीम दिल्ली से जाएगी। साथ ही करीब 12 से ज्यादा प्राइवेट फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी शादी के यादगार पलों को कैमरे में कैद करेंगे।
इसके साथ होटल की जेटी से लेकर होटल के अंदर तक डेकोरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं इस होटल की प्राइवेट जेटी पर पर भी वेलकम गेट बनाया गया है।
Read more : Dimple Yadav ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा..
शहर में 15 जगह नाकेबंदी..
पुलिस ने भी शहर में सुरक्षा की दृष्टि से 15 जगह नाकेबंदी पाइंट बनाए हैं।बता दे कि इस शादि को लेकर वहां के सुरक्षा को लेकर पूरी निगरानी रखी जाएगी।इसके साथ एयरपोर्ट से लेकर होटल तक परिणीति व अन्य गेस्ट के लिए सिक्योरिटी के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं एयरपोर्ट पर पुलिस व एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा प्राइवेट गार्ड भी तैनात रहेंगे।