एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा। वही बता दे कि भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं श्रीलंका दूसरे स्थान पर, पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है।
Indian Cricket Team: एशिया कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। नेपाल ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसकी कमान युवा ऑलराउंडर रोहित पाउदेल संभालेंगे। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले एशिया कप अभियान की शुरूआत करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं…
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
एशिया कप टूर्नामेंट में रहा है टीम इंडिया का दबदबा?
एशिया कप टूर्नामेंट में रहा है टीम इंडिया का दबदबा?
एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। अब तक भारतीय टीम सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31 जीत मिली है। भारतीय टीम ने साल 1984 के अलावा 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में एशिया कप अपने नाम किया। वहीं, भारत के बाद श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
पाकिस्तान कुल 12 बार वनडे एशिया कप में हिस्सा…
पाकिस्तान की टीम ने भी 1984 से 2018 तक कुल 12 बार वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है। दो बार टीम इस टूर्नामेंट की चैंपियन भी 2000 और 2012 में बनी है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें से 26 में उसे जीत मिली है और 18 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान का नो रिजल्ट रहा है। पाकिस्तानी टीम ने 1990-91 के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
अक्षर पटेल को भी मिल सकता है मौका…
उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है। हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे। वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय फैन्स को इस स्टार खिलाड़ी से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी। रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। अक्षर गेंद के साथ ही कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं।
एशिया कप का शेड्यूल…
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर
बता दें कि एशिया कप का पहली बार साल 1984 में आयोजन हुआ था। तब भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था। अब तक भारतीय टीम सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप जीत चुकी है ।इस टूर्नामेंट में 49 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 31 में जीत मिली है।