Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. चार चरणों के चुनाव हो चुके है,इसी के साथ लोकसभा की आधे सी भी ज्यादा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. पांचवे चरण के लिए कल मतदान होना है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. भाजपा अपने 400 पार लक्ष्य को पूरा करने के लिए को भी भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी हर रोज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर तंज कसा.
Read More: ‘कांग्रेस पार्टी उद्योग करने वालों को देश का दुश्मन मानती है’ जमशेदपुर में बोले PM Modi
पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,4 जून अब बहुत दूर नहीं है और अभी मैंने हेलीकॉप्टर से उतरकर देखा, इतने लोग थे कि मैं उनके दर्शन करने के लिए चला गया. ये दिल्ली में एयर कंडीशनर कमरे में बैठकर… अपना दिमाग खपाते हैं. बेकार में समय खराब मत करो, ये दृश्य देख लो, 4 जून को क्या होने वाला है. INDI गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे, ये लोग चला चुके हैं लेकिन जनता-जनार्धन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर, इनकी हर साजिश नाकाम साबित हुई है. मोदी ने इन चुनावों में INDI गठबंधन वालों का कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है.
बंगाल की महिलाओं का भरोसा TMC से टूट गया
इसी कड़ी में आगे पीएम मोदी ने कहा कि, TMC ये कहकर राजनीति में आई थी कि ‘मां, माटी, मानुष’ की रक्षा करेगी। आज TMC मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है. बंगाल की महिलाओं का भरोसा TMC से टूट गया है. संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. SC-ST परिवार की बहनों को तो TMC के लोग इंसान ही नहीं समझते. अपने शाहजहां को बचाने के लिए TMC के लोग संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं। उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। जैसी भाषा ये लोग उनके लिए बोल रहे हैं, इसके जवाब में बंगाल की हर बेटी अपने वोट से TMC को तबाह कर देगी.
TMC सरकार ने इस बार सारी हदें पार कर दी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, चुनाव में बंगाल के लोगों को डराने-धमकाने, हिंसा कराने वाली TMC सरकार ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं। आज देश और दुनिया में इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवा श्रम संघ सदाचार के लिए जाने जाते हैं. वे भारत का नाम रोशन करते हैं लेकिन आज बंगाल की मुख्यमंत्री इस्कॉन वालों को, रामकृष्ण मिशन वालों को और भारत सेवा श्रम के सन्यासियों को खुले तौर पर धमका रही हैं.इन मिशनों से जुड़े लाखों अनुयायी आज पूरी दुनिया में रहते हैं और इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा करना है. बंगाल की सरकार ने उन पर ऊंगली उठाई. इतनी हिम्मत सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए.इसे बंगाल की जनता का जरा भी ख्याल नहीं.
Read More: Bibhav Kumar की गिरफ्तारी पर छिड़ी सियासत!BJP और AAP आए आमने-सामने