interior beautiful : घर खूबसूरत दिखता है तो हमें एक अलग ही सुकून मिलता है, वहीं घर को खूबसूरत तरीके से रखना हर किसी को पसंद होता है। बता दे कि पौधों की अपेक्षा इन हाउस प्लांट की देखभाल करना आसान रहता है और इनकी कई किस्में घर की सजावट और खूबसूरत बनाने में काम आती है, साथ ही इतना ही नहीं, इनडोर प्लांट हवा को भी प्यूरिफाई करते हैं।वहींआजकल बहुत से लोग अपने घरों में इनडोर प्लांट लगाना बहुत पसंद कर रहे हैं।
स्नेक प्लांट
अगर बात करें स्नेक प्लांट की तो ये हवा को प्यूरिफाई करता है, साथ ही ये आपके घर को बेहद खूबसूरत बनाती है। वहीं इसे अधिक पानी नहीं देना चाहिए, अन्यथा इसके जड़ें सड़ सकती हैं।
एलोवेरा
आपको पता है की एलोवेरा को ग्रो करने के लिए एक बार पानी देने के बाद जब तक गमले की मिट्टी ड्राई न हो जाए, तब तक दोबारा पानी नहीं देना चाहिए।
Read more: जानें नींबू की पत्तियों के फायदे
पाइन प्लांट
इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। लेकिन समय-समय पर इसकी कांट-छांट करते रहें। यह घर की हवा को शुद्ध करता है। इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है। इस पौधे की खास बात यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन रिलीज़ करता है।
पोथोस
यह एक खूबसूरत बेल की तरह होती है जोकि घर के ड्राइंगरूम, खिड़की या फिर सीढ़ियों में लगाई जा सकती है। इसकी बेल काफी लंबी हो जाती है और दूर तक फैल जाती है। इस बेल को सहारा देने के लिए किसी रस्सी आदि से बांधना भी पड़ता है।
बोस्टोन फर्न
घर के अंदर के प्रदूषित वातावरण को दूर करता है। इस पौधे को पानी की काफी जरूरत होती है इसलिए इसे बेडरूम के बाहर बालकनी में रखें। इस लंबे समय तक घर में रखने के लिए ध्यान रखें कि इस पौधे में नमी बनी रहे।
मनी प्लांट
ये पौधा कार्बन डाइ ऑक्साइड सोखकर ऑक्सीजन रिलीज करता है और हवा में प्रदूषण के स्तर को कम करता है। इस पौधे को इनडोर और आउटडोर दोनों जगह लगाया जा सकता है। इसे बिना मिट्टी के बोतल में पानी भरकर भी लगा सकते हैं।
पीस लिली
यह पौधा हवा में मौजूद खतरनाक गैसों को दूर करके हवा को साफ करता है। इसे आप अपने लिविंग रूम में लगा सकती हैं।
लेडी पाम
इस पौधे से प्रदूषण दूर होता है और घर में फ्रेशनेस आती है। गर्मी के मौसम में यह पौधा ठंडक भी देता है।
ग्रीन तुलसी
तुलसी के पौधे से भी ऑक्सीजन मिलती है, साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। वहीं सर्दी जुकाम में भी राहत मिलती है और इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है। जिस वजह से इसका इस्तेमाल दवाइयों में भी होता है। इसकी पत्तियों को हर रोज सुबह चाय में डालकर पीने से काफी फायदा होता है।