महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी ने अब कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स को समन भेजा है। अभी तक तो रणबीर कपूर से इस केस में पूछताछ का मामला सामने आया था। अब हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और हिना खान का भी नाम शामिल हुआ है।
मुंबई: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ केस में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों का नाम सामने आ रहा है। अभी कल ही अभिनेता रणबीर कपूर का नाम सामने आया था, लेकिन अब ED ने अभिनेता रणबीर कपूर के बाद अब महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी, कॉमेडियन कपिल शर्मा और हिना खान को नोटिस भेजा है। वही कहा जा रहा है कि इस केस में श्रद्धा कपूर का भी नाम आ रहा है, उन्हें ईडी ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया हुआ है।
रणबीर से पूछताछ मामले में आया नया अपडेट…
बता दें कि ये तीनों दुबई में हुई आलीशान पार्टी में परफॉर्म करने पहुंचे थे। वहीं, कुछ सेलेब्स ने इस ऐप को एंडॉर्स किया था, जिसकी वजह से ईडी के रडार पर वो आ गए हैं। यह ऐप, लोगों को गेमिंग के लिए प्रोत्साहित करता है। इसमें रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा रणबीर कपूर के मामले में नया अपडेट आया है। एक्टर ने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा था, पर एजेंसी ने अबतक तय नहीं किया है कि एक्टर को वह समय देगी या नहीं।
कई देशों फैला महादेव सट्टा ऐप का तार…
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का तार भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में फैला हुआ है। इनके कॉल सेंटर श्रीलंका, नेपाल, यूएई, पाकिस्तान, बांग्लादेश में है। महादेव ऐप के फाउंडर इसी तरह 5-6 ऐप यूएई से चला रहे हैं। इस ऐप से रोजाना करीब 200 करोड़ रुपेय की कमाई की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ईडी इन सारे सेलेब्स को तलब कर रही है जो ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शरीक हुए थे।सौरभ पर हवाला के जरिए सितारों को पैसे देने का आरोप है।रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के कई सितारे इस साल की शुरुआत में फरवरी महीने में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने दुबई पहुचे थे। खबरों की मानें तो इस शादी में 200 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया था। वहीं शादी में पहुंचकर कई सितारों ने परफॉर्म भी किया था।
कौन है सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल…
प्रवर्तन निदेशालय के अब तक की जांच में पता चला है कि सौरभ चंद्राकर के पिता एक सरकारी अधिकारी थे और पहले उसने जूस का कारोबार शुरू किया था। इसी दौरान उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी के गुर सीखे और फिर रवि उप्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक शुरू किया। भारत में सट्टेबाजी पर बैन है तो दोनों ने अपना पूरा कारोबार दुबई में जमा लिया है। फिलहाल भारत में इस ऐप के प्रमोटर्स, परिवार के सदस्यों समेत बाकी लोगों से पूछताछ की जा रही है।