ललितपुर संवाददाता: कृष्ण बिहारी उपाध्याय
Lalitpur: आगामी होली, रमजान, गुड फ्राइडे व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जायेंगे, सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वर्तमान में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है, किसी भी दशा में इसका उल्लंघन न होने पाये।
read more: RLD के साथ गठबंधन से BJP को मिलेगी जीत या सपा-कांग्रेस दिखाएगी अपना दम
831 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में लगभग 831 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा. इस दौरान उक्त स्थलों पर साफ सफाई, पानी, विद्युत और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहारों के आयोजन हेतु पूर्व से ही आयोजकों व प्रमुख लोगों के साथ शांति समिति की बैठकें कर लें।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि होलिका दहन में स्थलवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उनके मोबाइल नंबर संबंधित थानों को उपलब्ध करा दें। साथ ही आयोजन स्थलों पर पुलिस बल भी तैनात रहे। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी, साथ ही अवैध शराब पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी, इसके लिए आबकारी विभाग सतर्क रहे। होली के दौरान जो टोलियां निकलती हैं इन पर नजर रखी जाए, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए।
सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि भाईदूज के दिन महिलाओं का आवागमन अधिक होता है. ऐसे में एआरटीओ यह सुनिश्चित करें कि किसी भी यात्री से निर्धारित किराया ही वसूला जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम जिनमे भीड़ व लाउड स्पीकर का प्रयोग हो, चाहे वह धार्मिक या राजनैतिक हों, उनके लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य है। यदि बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित होता है तो संबंधित अधिकारी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करा लें। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की गई की जिला प्रशासन का सहयोग करें और आदर्श आचार संहिता का पालन करें।
होलिका दहन के स्थलों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा
पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने कहा कि आगामी महीना त्यौहारों का महीना है, जिसमे सौहार्दपूर्ण वातावरण में हम सभी को त्यौहार मनाना है. कोई नई परम्परा शुरू न करें, उन्हानें कहा कि होलिका दहन के स्थलों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा. जनपद में 12 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनके माध्यम से सघन निगरानी रखी जायेगी। सभी चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद रहकर निगरानी करें। सभी जनपदवासी एमसीसी का अनुपालन करें, त्यौहार के दौरान अवैध शराब पर पूर्णता पाबंदी रहेगी।
read more: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़