Liquor Shop Closed: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. ऐसे में अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. जिसके तहत बुधवार की शाम से सभी राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार का काम थमने के साथ ही यूपी के कुछ जिलों में शराब की बिक्री भी 2 दिनों के लिए थम जाएंगी. इसको लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और मथुरा समेत कई शहरों में आज शाम से 48 घंटों तक शराब नहीं मिलेगी.
इसी से संबधित जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होने कहा कि, निर्वाचन आयोग के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा और नियमों के अनुपालन में उल्लंघन करने वालों को जुर्माना या जेल समेत कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
48 घंटो तक बंद रहेगी शराब की दुकानें
गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि, “नियमों के अनुसार, शराब की दुकानें चुनाव से 48 घंटे पहले बंद हो जानी चाहिए. यहां सभी अधिकृत शराब की दुकानें बुधवार (24 अप्रैल) शाम छह बजे से वोटिंग खत्म होने तक यानी 26 अप्रैल शाम छह बजे तक बंद रहेंगी.
Read More:भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition हुआ रोलआउट
शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होने कहा कि, “आबकारी अधिकारी चुनाव के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की बिक्री की लगातार निगरानी कर रहे हैं और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अनियमितताओं की सभी शिकायतों का निरीक्षण कर रहे हैं.”
इस दौरान उन्होने आगे कहा कि, “शराब दुकानों की बंद की अवधि के दौरान, कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया तो उसे उत्पाद शुल्क कानूनों के अनुसार जुर्माना या जेल की सजा सहित सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.”
सभी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण में मतदान को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर सहित स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 26 अप्रैल को 1 दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है.
Read More:‘पहले चरण के मतदान के बाद भाषा बदल गई’ जयराम रमेश का PM Modi पर वार
यूपी के 8 सीटों पर होगें मतदान
बता दें कि, 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (सुरक्षित), अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीटें शामिल है.
Read More:Kannauj सीट पर सपा का सस्पेंस बरकरार,Akhilesh या फिर तेज प्रताप! कौन करेगा 25 को नामांकन ?