RCB vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2024 में आज 18 मई को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलरु और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी।ये दोनों टीमों के बीच यह करो या मरो का मुकाबला होगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा।वहीं प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है।
क्योंकि इस मैच के जरिए ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला होगा। आपको बता दें कि चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं आरसीबी को ये मैच 18 ओवरों या चेन्नई जो टारगेट दे उसे 18.5 ओवरों में हासिल करना होगा तभी ये टीम प्लेऑफ में जा सकती है।
Read more : Kyrgyzstan में विदेशी छात्रों पर मुसीबत 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने जारी की एडवायजरी
बारिश आई तो क्या होगा?
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच में बारिश विलेन बन सकती है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं, इसके अलावा तेज गरज और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को बैंगलुरू में बारिश के आसार 75 फीसदी हैं।
अगर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को फायदा मिल जाएगा। दरअसल, मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 15 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का सफर समाप्त हो जाएगा।
Read more : BJP नेता का बड़ा दावा,कहा डीके शिवकुमार ने मुझे PM को बदनाम करने के लिए 100 करोड़ की पेशकश की”
कैसा रहेगा मौसम?
फैंस इस मुकाबले के लिए तैयार हैं लेकिन आईपीएल में बीते कुछ मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए और इसी कारण फैंस को डर होगा कि कहीं ये मैच भी बारिश के कारण रद्द न हो जाए। मैच वाले दिन यानी शनिवार को बेंगलुरू का मौसम देखा जाए तो शाम को बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूरे दिन बादल छाए रहने की भविष्यवाणी है। इसके अलावा 7.2 एमएम बारिश होने की संभावना है।
Read more : Taarak Mehta एक्टर ‘Roshan Singh Sodhi’ 25 दिनों बाद लौटे घर…बताया कहां थे इतने दिनों तक गायब?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, मनोज भंडागे, टॉम कुरेन, अल्ज़ारी जोसेफ, आकाश दीप, सौरव चौहान और राजन कुमार।
Read more : Taarak Mehta एक्टर ‘Roshan Singh Sodhi’ 25 दिनों बाद लौटे घर…बताया कहां थे इतने दिनों तक गायब?
चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्क्वॉड
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, मुकेश चौधरी, मिशेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु और अरवेल्ली अवनीश।