Gujarat Giants vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 17वां मुकाबला आज होने वाला है।ये मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीम एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं अगर हम गुजरात टाइटंस की बात करें तो इस मैच में गुजरात तीसरी जीत दर्ज करने को उतरेगी जबकि पंजाब दूसरी जीत के लिए खेलती नजर आएगी।
दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। गिल के नेतृत्व वाली टीम का पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी है। वहीं दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक तीन बार आमना-सामना हुआ है। इसमें गुजरात ने दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब ने सिर्फ एक मैच में जीत का स्वाद चखा है।
Read more : अमीरों की लिस्ट में शामिल रहे Byju Raveendran की नेटवर्थ 17,545 से घटकर हुई शून्य
गुजरात ने दो, पंजाब ने एक मैच में दर्ज की जीत
बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी है। दिलचस्प बात यह है कि गुजरात ने अपनी दोनों जीत घरेलू मैदान पर ही हासिल की है। आज पंजाब के खिलाफ भी यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें गुजरात अपना किला बचाने की कोशिश करती दिखेगी। वहीं, पंजाब किंग्स ने मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी, लेकिन अगले दो मैचों में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। धवन की टीम दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
Read more : ब्रज भूमि में बोले CM योगी,”रामलला विराजमान हो गए,काशी में भी हो गया अब मथुरा की बारी”
कब शुरू होगा मैच?
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 07:00 बजे होगा।
Read more : जमुई जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी,बोले “आज का भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारता है”
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन , साई सुदर्शन, विजय शंकर , डेविड मिलर, शाहरुख खान, राशिद खान, उमेश यादव , मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो , लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह