IPL 2024: आईपीएल 2024 का आज 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आज का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की तरह है. यह मुकाबला बेंगलुरु के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. बता दे कि, आरसीबी भले ही अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है, लेकिन समीकरणों के आधार पर अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. जबकि गुजरात को अगर नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
Read More: इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी ने किया नॉमिनेशन फाइल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी पायदान पर
आगर आईपीएल के पॉइंट्स टेबल नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी पायदान पर है. टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं और अभी तक सिर्फ 3 ही मुकाबले जीते है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में 6 अंक हैं. दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस का हाल भी कुछ खास नहीं है. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 10 में से 4 मैच जीती और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल गुजरात टाइटंस के 8 अंक हैं. हालांकि, पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया था.
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करन शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, विल जैक्स, यश दयाल।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर।
Read More: PM,राष्ट्रपति,सारे CM सनातनी तो खतरे में कैसे सनातन धर्म?तेजस्वी ने पूछा BJP से सवाल