IPL 2024 CSK vs LSG: IPL 2024 के 34वें मैच में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सीएसके 6 में से 4 मैच व लखनऊ की ने 6 में से 3 मैच जीत चुकी है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा, जहां एक तरफ चेन्नई जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में बनाए रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ लखनऊ जीत के साथ टॉप-4 में आने की कोशिश करेगी।वहीं चेन्नई ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, जबकि लखनऊ ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ शिकस्त झेली थी।
Read more : संजय राउत का नवनीत राणा पर बिगड़े बोल,विश्वामित्र का जिक्र कर कहा नाची….
लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हर बार कड़ी टक्कर होती है। यह दोनों टीमें 3 बार आईपीएल के इतिहास में भिड़ चुकी हैं। मुकाबला कांटे का रहा है, जिसमें एक चेन्नई व एक लखनऊ ने जीता है। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। दोनों ही टीमों एक-दूसरे के खिलाफ बराबर रही हैं।
Read more : Salman Khan के घर फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच का शॉकिंग खुलासा..
पिच रिपोर्ट
आपको बता दें कि चेन्नई और लखनऊ की टीमें इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जहां बैटिंग करना मुश्किल होता है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमें फायदे में रहती हैं। यहां खेले गए 10 मैचों में सिर्फ 3 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। इकाना में शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों और मैच बढ़ने साथ स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज यहां की पिच का बर्ताव कैसा होता है।
Read more : शंभू ट्रैक पर किसानों का धरना लगातार जारी,30 से अधिक ट्रेन प्रभावित,जानें डिटेल..
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली/डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
Read more : PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक Elon Musk 21 अप्रैल को होगा पहला भारत दौरा
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव।