Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछ गई है। चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन की तैयारी ने भी रफ्तार पकड़ ली है। मगंलवार (15 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के दिल्ली स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच बैठक हुई। इस दौरान दोनों पार्टियों के सीनियर नेता भी मौजूद रहे। मीटिंग में किन-किन विषयों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
कांग्रेस के सूत्रों ने क्या बताया?
कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि बैठक में कांग्रेस और आरजेडी नेताओं में बात हुई कि चुनाव से जुड़े फैसलों में टाइमलाइन फिक्स होना चाहिए। कांग्रेस सूत्र ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई कि टिकट बंटवारे से लेकर चुनावी कैंपेन और कोऑर्डिनेशन से जुड़े फैसले समयबद्ध तरीके से हों और टिकट वितरण चुनाव प्रक्रिया के अंत तक न जाए।
विपक्षी गठबंधन में चल रही थी खटपट
मगंलवार को हुई गठबंधन की बैठक से पहले दोनों दलों के बीच चुनाव के मद्देनजर कोई बात नहीं हुई थी। ऐसे में अभी तक यही माना जा रहा था कि सत्तारूढ़ एनडीए में ऑल इज वेल है। वहीं विपक्ष का इंडिया गठबंधन बिखरा हुआ नजर आ रहा था।
अभी तक आरजेडी के समर्थक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बताते रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ये कहती रही है कि चुनाव के बाद सीएम तय किया जाएगा। इस कशमकश के चलते सूबे के सियासी गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों दल सीएम फेस को लेकर अलग-थलग पड़ी हैं। हालांकि कल की मीटिंग में भी सीएम के चेहरे को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
राहुल-खड़गे के साथ मीटिंग पर क्या बोले तेजस्वी?
राहुल गांधी और खड़गे के साथ मीटिंग के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों की पूरी तैयारी है। हम सब मिलकर बिहार को आगे लेकर जाएंगे। हम लोग मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। तेजस्वी से सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया मगर उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं संग हुई बैठक को लेकर कहा कि काफी पॉजिटिव मीटिंग हुई। हमारा मजबूती के साथ बिहार को आगे ले जाने का संकल्प है।
अगली बैठक पटना में होगी
बता दें कि विपक्षी गठबंधन की अगली मीटिंग अब 17 अप्रैल को पटना में होगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में भी हम बैठेंगे। अगली बैठक 17 तारीख को पटना में हो। आगे की रणनीति वहां तय होगी।
तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। सबसे ज्यादा पलायन बिहार से हो रहा है। राजद नेता ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हाईजैक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Bihar News: सतुआनी पर सियासत शुरु! दलित कार्यकर्ता के घर Tejashwi Yadav ने खाया सत्तू…विपक्ष ने उठाए सवाल