PM Modi In Pushkar: राजस्थान के अजमेर लोकसभा सीट के तहत आने वाले तीर्थराज पुष्कर मेला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबधित किया जहां पीएम मोदी ने पुष्कर राज के जयकारे से अपने संबोधन की शुरुआत की और सावित्री माता की जय के नारे लगाए.पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा में मौजूद लोगों को बीजेपी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा,6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी ये संयोग देखिए कि,आज ही मुझे पुष्कर क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला है.ब्रह्माजी तो निर्माता हैं और भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं-PM
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है.2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक बड़ा अवसर है।कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,कल कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ पुलिंदा जारी किया है,घोषणा पत्र के हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है.कांग्रेस के घोषणा पत्र में वो सोच झलकती है जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी।
अपने पुराने दौर को याद कर कांग्रेस पर साधा निशाना
पुष्कर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पुराने समय का जिक्र किया और कांग्रेस पर निशाना साधा.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,मोदी एक सामान्य परिवार से उठ कर यहां तक आया है.मोदी भी आपकी तरह गर्मी में झंडा लगाया करता था,कुर्सियां लगाया करता था.देश के बड़े-बड़े नामदार इस कामदार को गाली देते हैं.देश के आम लोगों को लूटने का ये लोग अपना खानदानी काम समझते हैं।
कांग्रेस लूट लेती थी पैसा-PM
पीएम मोदी ने कहा,मोदी ने परिवारवादी भ्रष्टाचारियों के दुकान के शटर गिरा दिए हैं.10 साल में हमने 30 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा गरीबों के खाते में सीधे भेजे हैं.जब कांग्रेस की सरकार थी तब जो भी पैसा सरकार द्वारा भेजा जाता था.वो बीच में ही लूट जाता था.प्रधानमंत्री ने कहा कि,दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो गरीबों तक 15 पैसा ही पहुंचता है तो वो कौन सा पंजा है जो बीच में से रुपया मार लेता है।
कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी लाभार्थी बनाए
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे फर्जी लाभार्थी बना रखे थे जो पैदा नहीं हुए.इन फर्जी लाभार्थियों के नाम पर आपके हक का पैसा सीधे जा रहा था.मैंने जांच एजेंसियों को खुली छूट दी है.कांग्रेस के एक सांसद के यहां से 300 करोड़ से ज्यादा नकद मिला है.आप कल्पना कर सकते हैं 300 करोड़ नकद.इसे गिनते-गिनते मशीन थक जा रहे थे.कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन मोदी से परेशान है,इसलिए मोदी को गाली देता है लेकिन कांग्रेस के लोग समझ ले आप जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा।
कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां
पुष्कर की रैली में पीएम मोदी ने कहा,मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है.मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा-कुचा हिस्सा था उस पर वामपंथी हावी हो गए हैं.आज कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां बची हैं.ऐसा लग रहा है कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है लेकिन कांग्रेस पार्टी को आउट सोर्स कर चुकी है।
राम मंदिर का किया जिक्र
अयोध्या में बने रामलला के मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,राम मन्दिर बना शुभ है या नहीं आप बताओ.प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया.राम नवमी पर अयोध्या को भव्य रूप से सजाया जाएगा.अजमेर में भागीरथ चौधरी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है नागौर में मेरी छोटी बहन ज्योति मिर्धा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है,दोनों के लिए वोट देना मतलब मोदी को वोट देना समझना है।
read more: मुस्लिम महिलाओं से Hijab उतरवाना पुलिस को पड़ा महंगा,कोर्ट ने लगाया 145 करोड़ रुपये का जुर्माना