हरदोई संवाददाता : Harsh Raj
हरदोई : हरदोई के कासिमपुर इलाके में पीसीएफ की जर्जर बिल्डिंग गिरने से हादसा हो गया। जिसके नीचे दबने से चार लोग घायल हो गए। जिसमें तीन लोग किसी तरह मलबे से बाहर निकल आए जबकि एक अन्य को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। जिसको गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
युवक का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में पीसीएफ की एक जर्जर इमारत है। जिसके अचानक भर भराकर गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। जिसमें तीन लोग तो किसी तरह बाहर निकल आए जबकि एक युवक मिथुन मलबे के नीचे दबा रहा। अचानक हुए इस हादसे से घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही बिल्डिंग गिरते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में फंसे युवक का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला है। जिसकी हालत गंभीर बहुत गंभीर है।
Read more : राजस्थान में 29 दिनों का नर्सेज का प्रर्दशन जारी
मेडिकल कॉलेज में भर्ती
पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में पीसीएफ की बिल्डिंग गिरने से हादसा हुआ है। जिसके नीचे दबने से चार लोग घायल हुए है। जिनको पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बनी है।