गाजियाबाद संवाददाता : Ankit Goswami
गाजियाबाद: मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स की स्प्रे पेंट फैक्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन बड़ा नुकसान होने की खबर है।
300 वर्ग मीटर के हिस्से में दुकान और फैक्ट्री
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां पर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि लोनी बॉर्डर इलाके के हाजीपुर गांव में कैनाल रोड पर एक मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स की स्प्रे पेंट फैक्ट्री और शॉप में आग लग गई है आग धीरे-धीरे बढ़ रही थी 300 वर्ग मीटर के प्लॉट में पिछले भाग में भूतल पर यह पेंट शॉप स्थित है जहां पर एक कमरे में आग लगी थी। लेकिन इसके साथ ही धुआं काफी ज्यादा हो गया।
क्योंकि स्प्रे का काम केमिकल से होता है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया है। बताया जा रहा है कि यहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। घटना में किसी के घायल हताहत होने की सूचना नहीं है।
शॉर्ट सर्किट बना कारण
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस शॉप में अगर केमिकल का कार्य होता था तो क्या यहां पर आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं। अगर आग भड़क जाती तो यह काफी ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकती थी। गनीमत यही रही कि यहां पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी।
Read more : डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम और गोमती नगर पुलिस को मिली बडी कामयाबी
काफी सामान जल गया
दमकल विभाग ने जानकारी दी है कि यह दुकान मुस्तफाबाद के निवासी भूरा की है। रविवार का अवकाश होने के चलते फैक्ट्री या दुकान में कोई मौजूद नहीं था। लेकिन अचानक बंद दुकान में से आग लगी और धुआं उठने लगा। लोगों ने धुआं देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी और दमकल को भी सूचित किया गया जिसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई हालांकि फैक्ट्री में रखा हुआ काफी सामान जल गया है।