संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दे कि संसद भवन में हमला को लेकर 4 नहीं, बल्कि 5 लोग आए थे। इसमें से 4 लोगों को पुलिस न अरेस्ट कर लिया है।
Parliament Security Breach: संसद भवन पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को संसद से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है, कि संसद भवन तक 4 नहीं, बल्कि 5 लोग आए थे। इसमें से 4 लोगों को पुलिस न अरेस्ट कर लिया है। इसमें नीलम, मनोरंजन, सागर और अमोल शिंदे शामिल हैं। सुरक्षा की चूक की घटना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। बता दे कि आज से ठीक 22 साल पहले की बात है। अभी की तरह तब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था। उस समय लोकसभा और राज्यसभा स्थगित थी लेकिन 100 से ज्यादा VIPs संसद भवन के भीतर मौजूद थे। होम मिनिस्ट्री का फर्जी स्टीकर लगाए एक सफेद एम्बेसडर कार संसद भवन में दाखिल होती है।
संसद की सुरक्षा में चूक पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बहुत दुखद है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
Read more: BCCI ने की अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा मोहम्मद शमी का नाम…
लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा…
लोकसभा में शून्य काल के दौरान दो लोगों के गैलरी से कूदने की घटना के बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदनों को कोई रोक नहीं सकता। स्पीकर बिड़ला ने कहा, “कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो, उसके बाद भी सदन चले, ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है। उस घटना के बाद भी सदन चला था, कोई सदनों को रोक नहीं सकता।”
आरोपी सागर शर्मा लखनऊ के रामनगर का रहने वाला है। वह घर से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की कहकर निकला था। हालांकि उसके परिवार ने कहा कि वे संसद सुरक्षा उल्लंघन में उनकी संलिप्तता से अनजान थे। सागर शर्मा की बहन ने कहा कि मैंने अपने भाई को अपनी मां से यह कहते हुए सुना कि वह कुछ दिन पहले एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा है। मेरा भाई ई-रिक्शा चलाता था और पहले बेंगलुरु में काम करता था।