GBC 4.0 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किए है। वहीं इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी में यह दूसरा मेगा शो होगा। सेरेमनी में 4,000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय GBC के उद्घाटन समारोह में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद है।
Read more : दिल्ली में बड़ा हदसा,चलते-चलते पटरी से मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी
“आज देश में मोदी की गारंटी “
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने का संबोधन में कहा- “आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।”
Read more : किसान पंचायत मे टिकैत की हुंकार आंदोलन की अगली रणनीति
“उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे बहुत प्रसन्नता होती है”
PM ने आगे कहा, -“आज हजारों योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है। ये जो फैक्ट्रियां, उद्योग लग रहे हैं, ये उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले हैं। मैं सभी निवेशकों और विशेषकर उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को 7 साल हो गए हैं। बीते 7 वर्षों में प्रदेश में… रेड कार्पेट कल्चर बन गया है ।” इसके अलावा उन्होनें आगे कहा कि- “7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। चारों तरफ अपराध, दंगे इन्हीं की खबरें आती थी… लेकिन आज उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं और जब मेरे उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे बहुत प्रसन्नता होती है।”
Read more : किसान आंदोलन के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला..
गिनाई उपलब्धियां..
इस दौरान पीएम ने लखनऊ में यूपी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि- “यहां से पहले अपराध और दंगों की खबरें आती थीं, लेकिन आज करोड़ों का निवेश आ रहा है।” बीते सात साल में UP में क्राइम कम हुआ। व्यापार, विकास, विश्वास का माहौल बना है।”UP से एक्सपोर्ट दुगुना हो चुका है। बिजली क्षेत्र में UP सराहनीय काम कर रहा है। “UP में सबसे ज़्यादा एक्सप्रेस वे हैं और सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।”UP में मालवाहक जहाज़ नदियों में चल रहें हैं।”इस कार्यक्रम का आंकलन सिर्फ निवेश से नहीं है। इसमें आशा दिख रही है। भारत के लिये विश्वभर में सकारात्मकता दिख रही है।देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है। दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है।विकसित भारत के लिये नई दिशा नई सोच चाहिये।UP के साथ अतीत में ग़लत हुआ, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने सब बदल दिया।”
Read more : किसान पंचायत मे टिकैत की हुंकार आंदोलन की अगली रणनीति
इस आयोजन के मुख्य मेहमान
- Dheeraj Hinduja
- JP Park
- Susan Pulverer
- Jinal Mehta
- Jalaj Mehta
- CM Yogi.
- Rajnath Singh
- PM modi