लखनऊ संवाददाता- Suhani Singh…
आज दिनाँक 9 अगस्त 2023 को शिक्षक प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय था- आजादी की लड़ाई अभी और लड़नी है।
विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) डी.एन.एन. एस. यादव(प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षक प्रकोष्ठ) ने कहा कि अंग्रेजों से प्राप्त आज़ाद भारत आज देश के काले अंग्रेजों का गुलाम हो गया है। इसी कारण देश आज भी भ्रष्टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, गरीबी, बीमारी का गुलाम है। बड़ी मुश्किलों से प्राप्त आज़ादी के बाद बने, देश के संघीय व धर्मनिरपेक्ष, पंथनिरपेक्ष ढांचे को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। देश में धर्म और जाति का भेद बढ़ाया जा रहा है। देश मे व्याप्त अधूरी आजादी से मुक्ति के लिए दूसरी आज़ादी हेतु अन्ना आंदोलन चलाया गया।
जिसके उपरांत जन्मी आम आदमी पार्टी वास्तव में आज आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रही है और जनता को उसके संवैधानिक अधिकार दिलाने का काम कर रही है। इसी कारण आम आदमी पार्टी के अधिकारों को दिल्ली में संविधान की धज्जियां करते हुए खत्म किया जा रहा है। लेकिन पार्टी जनता के अधिकारों के लिये लड़ती रहेगी।
गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश का संघीय ढांचे को सरकार की कार्यप्रणाली से खतरा उत्पन्न हो गया है। अंग्रेजो के डिवाइड एंड रूल की नीति की तरह, देश के संघीय ढांचे का कमजोर किया जा रहा है।गोष्ठी का संचालन करते हुए श्री शीलेंद्र कुमार राठौर ने कहा कि आज हमें न केवल आजादी की लड़ाई अभी और लड़नी है बल्कि हमारे पूर्वजों एवं शहीदों द्वारा प्राप्त की आजादी को बचाना भी है।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से अजय गुप्ता, डॉ मुकेश यादव, डॉ दिग्विजय सिंह, श्रीमती प्रतिभा मौर्या, श्रीमती बबिता वर्मा, अंकित परिहार, दुर्गेश कुमार चौधरी, डॉ उधम सिंह, साकेत श्रीवास्तव, हरीश चौधरी, डॉ धर्मेंद्र कुमार सहदेव शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने विचार रखे।