Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) से पहले आम आदम पार्टी ने दिल्ली की जनता के लिए कई लोक लुभावन योजनाओं की शुरुआत करते हुए हाल ही में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी लेकिन चुनाव से पहले अब खुद दिल्ली सरकार अपनी जनता से ऐसी योजनाओं से सावधान रहने की अपील कर रही है।
दरअसल,दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार (Aam Aadmi Party government) की तरफ से घोषित मुख्यमंत्री सम्मान और संजीवनी योजना (Sanjeevani Yojana) पर विवाद खड़ा हो गया है।दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग की ओर से नोटिस जारी कर जनता को आगाह किया गया है जिसमें बताया है दिल्ली सरकार की ओर से इन योजनाओं को आधिकारिक तौर पर लागू नहीं किया गया है।
Read More: Delhi के एक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने स्थिति को किया काबू
अपनी ही योजनाओं के जाल में फंसी AAP सरकार

महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development) ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि,उन्हें मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि,एक राजनीतिक दल मुख्यमंत्री महिला सम्मान (Chief Minister Mahila Samman) के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा कर रहा है।नोटिस में बताया गया कि,चूंकि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है इसलिए इस गैर-मौजूद योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म/आवेदन को स्वीकार करने का सवाल नहीं अगर कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल जो फॉर्म/आवेदन इकट्ठे कर जानकारी एकत्र कर रहा है तो वह इस योजना के नाम पर आवेदक के साथ धोखाधड़ी कर रहे उनके पास कोई अधिकार नहीं है।
पहले योजना की घोषणा, अब बताया नहीं हुई योजना की शुरुआत

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद भाजपा ने इस पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है।दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virender Sachdeva) ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर जनता को गुमराह करने और योजना के नाम पर डिजिटल धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी की ओर ले जा रहे हैं आम आदमी पार्टी की सरकार का अपना खुद का विभाग जनता के लिए चेतावनी जारी कर रहा है और बता रहा है ऐसी कोई योजना मौजूद नहीं है।उन्होंने कहा,अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं यह आतिशी बनाम अरविंद केजरीवाल है।
BJP ने दिल्ली की जनता को चेताया

वहीं केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा,आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से झूठ बोलने का काम किया है।उन्होंने 2015 में 500 स्कूल खोलने का वादा किया था लेकिन स्कूल नहीं खोले 20 अस्पताल और 20 कॉलेज खोलने का वादा किया था वो भी झूठ साबित हुआ।इसके बाद ढाई साल पहले पंजाब की माताओं-बहनों से कहा उन्हें 1000 हजार रुपये दिए जाएंगे लेकिन आज तक उनके खाते में 1000 रुपये नहीं आए।बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी आम आदमी पार्टी के ऊपर हमला बोला है उन्होंने कहा कि,दिल्ली में संजीवनी योजना नाम की कोई योजना नहीं चल रही है लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर आधार कार्ड,मोबाइल नंबर और वोटर आईडी कार्ड मांग रहे हैं।
बांसुरी स्वराज ने बताया चुनावी छलावा

बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने कहा, अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के साथ चुनावी छलावा कर रहे हैं आम आदमी पार्टी दिल्ली में महिलाओं और बुजुर्गों से झूठ बोल रही है दिल्ली सरकार ने कोई योजना शुरु नहीं की है।दिल्ली सरकार के महिला और परिवार कल्याण मंत्रालय ने समाचार पत्रों में बड़े विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता को चेताया है मुफ्त के नाम पर इन योजनाओं को लेकर सरकार की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है इससे दिल्ली की जनता सतर्क रहे।