बाराबंकी संवाददाता: लक्ष्मण तिवारी
Barabanki: बाराबंकी जिले के विकासखंड में सबसे बड़ी न्याय पंचायत का तांबा हासिल करने वाली कस्बा इचौली प्राथमिक विद्यालय में एक अध्यापक के सहारे 685 बच्चों का है भविष्य चल रहा है. बताते चले की 6 माह पहले यहां पर तैनात रहे एक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद उसको बहस करके बिल खराब विद्यालय ट्रांसफर कर दिया गया. तब से कस्बा इचौली प्राथमिक विद्यालय में आलोक शर्मा अकेले ही 685 बच्चों को पढ़ते हैं.
read more: PM Modi जन्म से नहीं हैं ओबीसी समुदाय से Rahul Gandhi का बड़ा आरोप….
शासन से कई बार मांग की गई
आलोक शर्मा ने बताया कि अकेले 685 बच्चों को संभालना मुश्किल का काम है, लेकिन जो जिम्मेदारी दी गई है. उसका निर्वहन कर रहे हैं और बच्चों को हमारा प्रयास रहता है कि अच्छी शिक्षा दी जा सके और शासन से कई बार मांग की गई कि यहां पर अध्यापकों को तैनात किया जाए. लेकिन जिले से अध्यापक इस प्राथमिक विद्यालय को नहीं मिले जबकि पास के ही कॉलोनी ग्राम सभा में डेढ़ सौ बच्चों पर 10 अध्यापक है.
क्या बोले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
इस मुद्दे पर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं हो रही है. ट्रांसफर पोस्टिंग के आने पर कस्बा ही चोली प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों को नियुक्ति की जाएगी. जब संतोष देव पांडे से पूछा गया की मानक क्या है तो उन्होंने बताया कि 30 बच्चों पर एक अध्यापक होना चाहिए.
read more: सैकड़ों साल पुराने भव्य राम मंदिर का सपना हुआ पूरा “- PM Modi