Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के सिंहभूम में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,सिंहभूम की धरती आदिवासियों की धरती है लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के बलिदान को सही सम्मान नहीं दिया…कांग्रेस आजादी का पूरा श्रेय सिर्फ एक परिवार को देना चाहती है,ये भाजपा है जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की।
Read More: स्वामी प्रसाद मौर्य की फिर हुई बेइज्जती,भरे मंच पर युवक ने फेंका जूता
कांग्रेस,JMM पर जमकर बरसे PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस और जेएमएम में लूट करने,भ्रष्टाचार करने की बहुत बड़ी रेस चल रही है.यहां कांग्रेसी सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए…झारखंड को लूटने की रेस कहां तक पहुंच गई है?… यह लूट का जो पैसा निकल रहा है वो किसका है?…ये आपके पैसे की लूट है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,अब कांग्रेस की नजर दलित,पिछड़ों,आदिवासी,ओबीसी के आरक्षण पर है….उन्हें गुस्सा है कि,आज देश भर में सबसे ज्यादा आदिवासी एमएलए भाजपा के हैं,देश में दलित एमपी सबसे ज्यादा भाजपा के हैं इसलिए वे इतने गुस्से में हैं कि,आपके आरक्षण पर लूट करके मुसलमानों को धर्म के आधार पर देना चाहते हैं।
आपका प्यार,आशीर्वाद ही मोदी की ताकत है-PM
झारखंड में चाईबास के टाटा मैदान में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,भाजपा और झारखंड का रिश्ता दिल का है.झारखंड के लोगों की भावनाओं को अगर कोई समझता और सुलझाता है तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.उन्होंने कहा कि,आपका ये प्यार,ये आशीर्वाद…यही मोदी की ताकत है।चुनावी माहौल में इस दौरान पीएम मोदी को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी।पीएम मोदी ने कहा,झारखंड के जल,जंगल और जमीन पर हमारे आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार है लेकिन जेएमएम और कांग्रेस…इसे अपनी जागीर समझती है…यही वजह है कि,झारखंड के हर संसाधन की खुली लूट चल रही है.पूरे राज्य के खान-खनिज को अवैध खनन कर लूटा जा रहा है।
Read More: CM केजरीवाल की याचिका पर SC की सुनवाई ‘चुनावों के कारण अंतरिम जमानत पर विचार कर सकते’
“ये आपका बेटा मोदी दिल्ली में बैठा है”
पीएम मोदी ने कहा,ये आपका बेटा मोदी दिल्ली में बैठा है…जो आपका दर्द जानता है इसलिए मैंने कहा,चाहे डॉक्टर हो,इंजीनियर हो,वैज्ञानिक हो…वो अपनी भाषा में पढ़ेगा तो वो भी डॉक्टर,इंजीनियर और वैज्ञानिक बनेगा…पिछले 10 वर्षों में मोदी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मकान,बिजली,पानी और गैस सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी है.हमारे प्रयास से झारखंड में 18 लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं.ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को यहां हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि गरीब के घर का बच्चा भूखा न सोए….पिछले 10 वर्षों में मोदी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मकान,बिजली,पानी और गैस सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी है।
Read More: रविदास मेहरोत्रा के नामांकन खारिज होने की आशंका पर सपा ने दाखिल कराया एक और नामांकन