Waqf Board Amendment Bill: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज लोकसभा में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) संशोधन बिल पेश करने की तैयारी में है लेकिन इससे पहले ही विपक्षी दल कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक इस बिल को लेकर अपना विरोध जता चुकी हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अपनी आपत्ति पहले ही जता चुके हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने भी बिल को लेकर अपना विरोध जताया है। उनका कहना है कि,संशोधित बिल पहले स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाए।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लोकसभा में पेश होने से पहले भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, ये वक्फ बिल नहीं अडाणी बिल है वक्फ की जमीन भी सरकार अब अडाणी को दे देगी, मोदी जी अपने दोस्तों की मदद करना चाहते हैं और अपने दोस्तों को जमीन देने के लिए मोदी जी ये बिल लेकर आ रहे हैं।
Read more: Lucknow:सपा कार्यालय के पास आत्मदाह करने वाली महिला के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या थी वजह
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर विपक्ष की आपत्ति
आपको बता दें कि, केंद्र की एनडीए (NDA) सरकार की ओर से बुधवार को जानकारी दी गई थी कि,वक्फ बोर्ड संशोधन बिल सदन में आज पेश किया जाएगा लेकिन उससे पहले ही विपक्ष इस बिल को लेकर अपना विरोध जता रहा है। 22 जुलाई से शुरु हुए संसद के मानसून सत्र में बजट पर चर्चा के बाद एक बार फिर से हंगामा देखे जाने के आसार हैं.संसद के दोनों सदनों की आज सुबह कार्यवाही शुरु हो चुकी है.लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है। सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) सदन में बिल को पेश करेंगे।
बिल पर सदन में हंगामा होने के आसार
इस बीच अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम को लेकर सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि, संशोधित बिल का अर्थ होगा कि, सरकार का वक्फ संपत्ति पर अतिक्रमण करने का प्रयास। वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, क्या भाजपा ने इस बिल को लेकर सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी से बात की है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बोला हमला
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सुबह बिल को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है….वक्फ बोर्ड का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना है वक्फ बोर्ड की जमीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नजूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं….उन्होंने कहा,भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती….‘भाजपाई-हित में जारी’ इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि, वक्फ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाएंगी….भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है,उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘जमीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए….भारतीय जमीन पार्टी।