लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ: विशाल मेगा मार्ट के कृष्णानगर स्टोर में रविवार दोपहर दिन दहाड़े चोरी हो गई। चोर स्टोर में घुसते हुए और कैश रूम में आते दिखा है। मैनेजर ने घटना में स्टॉफ के ही एक युवक के मिले होने की आशंका जताते हुए कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
करीब 20 लाख रुपये की चोरी…
विशाल मेगा मार्ट के एरिया मैनेजर अजय सिंह के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे के करीब उनको जानकारी हुई कि आलमबाग रामनगर स्थित स्टोर के कैश रूम (मैनेजर रूम) से करीब 20 लाख रुपये की चोरी हो गई। घटना के वक्त मैनेजर दिलीप कुमार की ड्यूटी है। उन्होंने बताया कि 30 जून को मैनेजर के रूम में रखी तिजोरी की चाभी भी चोरी हो गई थी। वहीं जिस तरह से चोर बैखोफ होकर स्टोर में आया और चोरी की घटना को अंजाम दिया, इससे साफ है कि घटना में स्टॉफ का कोई सदस्य मिला है। जिसने पहले तिरोजी की चाभी चुराने में चोर की मदद की और बाद में घटना को अंजाम दिलवाया।
Read more: सावन के पहले सोमवार में Gold ज्वैलरी हो गई सस्ती…
चोर स्टोर में मुंह पर सफेद दुपट्टा बांध कर घुसते हुए दिखे…
सीसीटीवी फुटेज में चोर स्टोर में मुंह पर सफेद दुपट्टा बांध कर घुसते हुए दिखता है। जिसके बाद वह मैनेजर रूम में घुसते ही कैमरे का डायरेक्शन बदलता है। जिससे साफ है कि वह स्टोर की हर लोकेशन और लगे सीसीटीवी कैमरों से वाकिफ था। कृष्णानगर पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना के विषय में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
प्रबंधन की लापरवाही से हुई चोरी…
तिजोरी की दोनों चाभी 30 जून को चोरी होने के बाद भी प्रबंधन ने इसका संज्ञान नहीं लिया। नजीता तिजोरी का लॉक बदलना नहीं गया और मास्टर माइंड ने उसका फायदा उठाते हुए तिजोरी में रखी रकम चोरी करा दी।