प्रयागराज संवाददाता : नंदलाल गुप्ता
प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जिले के हंडिया कोतवाली क्षेत्र की है, जहां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बासु पुर गांव गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बासु पुर गांव निवासी शेषधर यादव पुत्र लालजी यादव जिनका मकान नेशनल हाईवे पर स्थित प्रेम ढाबा के पीछे है बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसने पिछले वर्ष अपने बड़े बेटे की शादी किया हुआ था जिसमें बहू के सारे जेवरात दो सोने की जंजीर सोने का हार सोने की माधबेंदी सोने का मंगलसूत्र सोने की चूड़ी सोने का कान का झुमका और लगभग 1 किलो चांदी के आभूषण चोरों ने पार कर दिया है।
READ MORE : आबकारी मंत्री ने की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…
चोरो ने लाखों के जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ़
बड़ी बहू का प्रसव होने के कारण बेटा और बहू अस्पताल गए हुए थे जबकि घर पर पीड़ित की पत्नी और उसके पिताजी मौजूद थे रात में करीब 12:00 बजे जब पीड़ित की पत्नी की नींद खुली तो देखा कि बेटे और बहू के कमरे का ताला खुला हुआ था कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी जेवर समेत लाखों का माल उड़ा दिया था।
READ MORE : समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती होंगे प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ी..
मौके पर पहुंची पुलिस शुरू की पड़ताल
पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित को थाने पर सूचना देने की बात कही जिसके बाद पीड़ित शेषधर यादव हंडिया कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। घटना की जानकारी मिलने पर हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।