उ0प्र0 (हरदोई): संवाददाता – हर्षराज
Hardoi: हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव में बाजार चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़कर हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटनाओं के बाद दुकानदारों में भय बना हुआ है। इसके साथ ही क्षेत्रीय दुकानदारों के अंदर आक्रोश फैला है। दुकानदारों ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है।
चोरो ने दुकान का ताला तोड़ पार किया माल

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव में चोरों ने सबसे पहले जय नारायण पुत्र अशोक मिश्र की सर्राफा की दुकान का शटर तोड़ा और यहां से हजारों रुपए का जेवर और सामान चोरी कर लिया। उसके बाद चोरों ने मनमोहन पुत्र राधेश्याम की अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर नकदी और सामान्य चोरी किया। उसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि चोरों ने तीसरी दुकान का भी शटर काट डाला।
READ MORE: 7वीं कक्षा के छात्र के साथ हॉस्टल में हुआ सामूहिक कुकर्म
पुलिस के नांक तले हो रही चोरी
बाजार स्थित रामनिवास कटियार पुत्र भूरे की किराने की दुकान का चोरों ने शटर काटा और आराम से कीमती सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोर आराम से चलते बने। सुबह दुकानदारों को चोरी की घटना का पता चला। यह सभी दुकान उधरनपुर के मुख्य बाजार में है। जहां पर पुलिस की पिकअप ड्यूटी भी रहती है।

शाहाबाद कोतवाली पुलिस लगातार रात्रि के वक्त पेट्रोलिंग भी करती है उसके बाद भी चोर एक रात में एक ही साथ तीन दुकानों की शटर काटकर हजारों के माल पर हाथ साफ कर ले गए। पुलिस हाथ मलती रह गई। एक ही रात में तीन चोरियों की वारदातों से दुकानदारों में आक्रोश और भय व्याप्त है। चोरी की घटनाओं की तहरीर कोतवाली में दी गई है।