बरेली ब्यूरो – शिवानी समदर्शी
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हत्या के आरोप में एक ऐसे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो किसी साइको या फिर तंत्र-मंत्र की साधना में लीन रहता था. लोगों का मानना है कि आरोपी किसी प्रकार की सिद्धी की प्राप्त करने के लिए खुद को एक कमरे में कैद कर चारों तरफ मौत का जाल बिछाए हुए था. आरोपी के घर का मंजर देखकर लोगों का कलेजा कांप गया. घर को उसने मानों भूत बंगला बना रखा था. उस घर का मंजर ऐसा था कि मोहल्ले का कोई भी इंसान उस घर में जाने से डरता है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है ताकि पूरे रहस्य से पर्दा उठाया जा सके.
READ MORE : तलाक के बाद पत्नी ने लगायी बच्चे को लेकर न्याय की गुहार…
दरअसल ये पूरा मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज चौकी क्षेत्र में तवा वाली गली में का है. जहां एक घर में करंट की चपेट में आने से एक चार साल की मासूम की मौत हो गई. जिसके बाद मोहल्लेवालों ने पुलिस को सूचना दी . मौके पर पहुंची पुलिस को जब लोगों ने आरोपी बबलू को लेकर पूरी बात बताई. पुलिस आरोपी बबलू के घर के अंदर गई तो अंदर का नजारा देख कर तो हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ शमशेर के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
दीवार पर बना था भूतों का स्केच
बाकरगंज चौकी क्षेत्र में तवा वाली गली में बना बबलू उर्फ शमशेर का घर करीब सौ वर्ग गज का बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दरवाजे पर ताला लगा हुआ है. पुलिस दरवाजा तोड़कर जब उसके घर में दाखिल हुई है तो वहां का नजारा किसी टार्चर रूम जैसा दिखा. पूरे घर में अजीब सी गंध आ रही थी. घर के अंदर कमरों में सीलन आ गई थी. सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. एक कमरे में दीवार पर स्केच से भूतिया तस्वीर बना हुआ था.
घर में बिछा था करंट का जाल
इसके अलावा कमरे की पूरी दीवारों पर अपराध और खौफनाक खबरों की कटिंग लगी हुई थी. इसमें किसी ट्रेन हादसे से जुड़े शीर्षक वाली खबर भी शामिल हैं. डीवीडी और सीडी का रिफ्लेक्टर बनाकर दीवार के बीच में अपनी तस्वीर लगा रखी है. वहीं कंडेंसर का सर्किट बनाकर पूरे घर में कई जगह तारों में करंट छोड़ रखा था. छत के बीच कुंडे में भी रस्सी के सहारे बिजली का तार लटक रहा था. उसमें भी करंट आ रहा था. ऐसा ही तीव्र करंट मेन गेट पर छोड़ रखा था जोकि अंदर से लगाए गए तार से आ रहा था‘आरोपी को मोहल्ले वालों ने दबोचा
वहीं 4 साल की बच्ची हिबजा खेलते हुए बबलू के दरवाजे पर पहुंच गई और उसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
मोहल्ले वालों ने आरोपी बब्बू को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया और बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताते चलें कि मृतक बच्ची के पिता विदेश में है . इकलौती बेटी की मौत की जानकारी पिता निजामुद्दीन को फोन द्वारा मिली है. वहीं तबस्सुम मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बेटी की मौत के बाद पिता निजामुद्दीन विदेश से लौटकर घर वापस आ रहे हैं.
READ MORE : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत..
मानसिक विक्षिप्त या साधना का खेल ?
मोहल्ले वालों ने शमशेर की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वह चुप्पी साधे हुआ था. फिलहाल पुलिस का कहना है कि शमशेर दिमागी रूप से विक्षिप्त होने की बात बताई है जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है. घर के अंदर भी करंट चलने की बात सामने आई है. इसने ऐसा क्यों किया या करता है इस बात की भी जानकारी आरोपी से जुटाई जा रही है.