Uttar Pradesh: यूपी के बंदा जिले से एक धांधलेबाजी की खबर सामने आई हैं। जिसमें की एक युवक ने बड़ी ही होसियारी के साथ महिला के account से 45 लाख रूपए उड़ा लिए। दरअसल, एक युवक बैंक कर्मचारी बनकर बीमा पॉलिसी करने के बहाने एक महिला के घर जा पहुंचा। जहां पर युवक ने बहुत ही चलाक तरीके से महिला के बैंक account detail लेकर कुछ ही देर बाद महिला के फोन पर बैंक से जुड़ा एक मैसेज भेजा। जिसमें कि लगभग 45 लाख रूपए डेबिट होने का मैसेज था। इसको मामले को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत भी की हैं।
Read more: शबाना बनी शिवानी, हिंदू धर्म अपनाकर अरविंद के साथ की शादी
महिला के खाते से किया 45 लाख रूपए ट्रास्फर
आपको बता दे कि मामला शहर कोतवाली इलाके का है। जहां पर रहने वाली महिला ने पुलिस में जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। महिला ने पुलिस से बताया की एक व्यक्ति बैंक कर्मचारी बनाकर आया था। जिसके बाद उसने कहा की मैं अपका जीवन बीमा करने बैंक के तरफ से आया हूं। महिला ने उस व्यक्ति पर भरोसा करके उसे घर में आने की इजाजत दे दी।
मेरा फोन लेकर एक application डाला
फिर महिला ने यह भी बताया की व्यक्ति ने मेरा फोन लेकर एक application डाला, फिर उस व्यक्ति ने बैंक के document भी मांगा। बाद में महिला ने बताया कि उस व्यक्ति पर मैने भरोसा करके उसे सारे document के फोटो भेज दिया। फिर बैंक कर्मचारी घर से चला गया। फिर महिला ने पुलिस को बताया कि उसके फोन पर कुछ देर बाद एक message आया। जिसें देखकर मेरे होश उड़ गए। जो message आया उसमें मेरे खाता से लगभग 45 लाख रूपए तक निकाला जा चुका था।
युवक के खिलाफ दर्ज किया मुक्कदमा
आपको बता दें कि चालबाज ने मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से महिला के खाते से 45 लाख रूपए अपने खाते में ट्रांस्फर कर लिया। वहीं महिला MSG देखने के बाद तुरंत उस युवक को फोन किया और अपने पैसे की मांग की लेकिन युवक के मना करने पर महिला बैंक जाकर बैंक मैनेजर से शिकायत करती हैं, और अपनी पूरी बात बताती हैं।
मेहनत के बाद युवक नें महिला के खाते में 11 लाख रूपए डालेँ। बता दें महिला बाकि के बचे रूपए की मांग की तो उसने साफ इंनाकर कर दिया बाद में महिला पुलिस के पास जाकर उस युवक के खिलाफ 420/ 406 सहित IT एक्ट के तहत मुक्कदमा दर्ज करवाया हैं। आपको बता दें कि मामलें की कार्यवाही के साथ आरोपी युवक को भी खोजा (तलाश) जा रहा हैं।