औरैया संवाददाता – अमित शुक्ला
औरैया : औरैया ढाई किलोमीटर दूर उड़ान चक बना विवाद की वजह ऐरवा कटरा थानाक्षेत्र के पटना गांव में चकबंदी विभाग और ऐरवा कटरा और बिधूना थाने की पुलिस की सयुक्त टीम अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह के आदेश पर एक भूमि की पैमाईश करके शिशुपाल यादव को कब्जा दिलाने पहुंची थी।इसी बीच विपक्ष से राजबहादुर के परिवार की कुछ महिलाएं मौके पर पहुंची और खेत में मक्का की फसल खड़ी होने तथा मामला हाईकोर्ट में होने की बात कहकर पैमाईश न करने की जिद पर अड़ गई ।
READ MORE : ‘लाठी के दम पर बिहार नहीं चलेगा’ : अश्विनी चौबे
जब चकबंदी सीओ हेमचंद्र तिवारी द्वारा जबरन नाप करने के लिए पुलिस द्वारा महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले जाने की बात कही तो एक महिला ने अपने बच्चे से बोतल में रखा पेट्रोल मगबाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया तो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पेट्रोल की बोलत छीनकर पेट्रोल खेत में फैला दिया।इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पास में रखी राजबहादुर की झोपड़ी जिसमे इंजन रखा था में आग लगा दी।आग की लपटें देखकर चकबंदी टीम और पुलिस नाप और झोपड़ी को जलता छोड़कर मौके से भाग खड़ी हुई।
READ MORE : सीएम योगी के निर्देश पर ”एक नल एक पेड़” अभियान का हुआ शुभारंभ…
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आस पास पानी न होने के कारण किसी तरह ग्रामीणों ने डंडों और आम की डंगाल तोड़कर आग पर काबू पाया । राजबहादुर के परिवार की महिला प्रीति ने आरोप लगाया कि जो कि करीब 30 वर्ष पूर्व उसके पूर्वजों ने बैनामा कराया था।जिसमे आम,जामुन सहित अन्य पेड़ खड़े है तथा उसी चक में बोरिंग भी है।लेकिन चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा शिशुपाल का करीब ढाई किलोमीटर दूर से एक उड़ान चक लाकर उसके खेत में चक बना दिया। जोकि नियम विरुद्ध है । चकबंदी सीओ हेनचंद्र, एवं चकबंदी टीम आदि ऐरवा कटरा तथा बिधूना थाने की दो पुलिस फोर्स सहित कब्जा दिलाने पहुंचे थे ।