Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरणों के चुनाव के लिए सभी दलों के दिग्गज चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोकने में जुटे हुए है. पीएम मोदी मोदी साल 2019 की बची हुई कसर को पूरा करने के लिए लगातार मतदाताओं को लुभाने के लिए हर रोज जनसभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में बीते दिन पीएम मोदी महाराष्ट्र पहुंचे. उन्होंने वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.उसके बाद उन्होंने शिवाजी पार्क में एक विशान जनसभा को संबोधित किया.
Read More: चुनाव प्रचार के दौरान Kanhaiya Kumar पर हमला,शख्स ने माला पहनाने के बहाने जड़ा थप्पड़
‘आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता’
बताते चले कि विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा. आजादी के बाद गांधी जी की सलाह पर अगर कांग्रेस को भंग कर दिया होता, तो आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता. आजादी के बाद भारत की सभी व्यवस्थाओं का जो कांग्रेसीकरण हुआ, उसने देश के पांच दशक बर्बाद किए हैं.
‘आज भारत में, मुंबई में रिकॉर्ड इनवेस्टमेंट आ रहा’
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि, जबसे आपने इस सेवक को काम दिया, तो 10 साल में आज देश 11वें नंबर से दुनिया की 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बनकर खड़ा है. आज भारत में, मुंबई में रिकॉर्ड इनवेस्टमेंट आ रहा है और मेरी गारंटी है कि कुछ ही सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बन जाएंगे.मैं गारंटी देता हूं कि मैं आपको विकसित भारत देकर जाने वाला हूं.इसलिए मोदी 24×7 for 2047 के मंत्र के साथ… हर पल आपके नाम, हर पल देश के नाम… जी जान से जुटा है.
Read More: घरेलू मैदान में मुंबई को मिली हार,LSG ने 18 रनों से हराया,दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर
‘आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान’
पीएम मोदी ने कहा कि, राम मंदिर भी उनको असंभव लगता था लेकिन दुनिया को कभी न कभी इस बात को स्वीकार करना पड़ेगा कि भारत भूमि में रहने वाले लोग अपने विचारों और इरादों के इतने पक्के थे कि एक सपना लेकर के 500 साल तक लड़ते रहे. अनेक पीढ़ियों का संघर्ष, लाखों लोगों का बलिदान और 500 साल तक संजोया सपना. आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं.
‘दुनिया की कोई ताकत दोबारा 370 नहीं ला सकती’
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, निराशा के गर्त में डूबे हुए वो लोग हैं, जिनको अनुच्छेद 370 को हटना भी असंभव लगता था.आज हमारी आंखों के सामने अनुच्छेद 370 की जो दीवार थी, उसे हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया है. जो ये सपने संजो रहे हैं कि 370 पुनर्जागरण करेंगे, फिर से लाएंगे तो वो कान खोलकर सुन लें. दुनिया की कोई ताकत दोबारा 370 नहीं ला सकती है. आप मोदी को मजबूत कीजिए क्योंकि आपका एक वोट राष्ट्रहित में बड़े फैसलों का आधार बना है, इसलिए एक-एक वोट जरूरी है.
‘इन्होंने शिव सैनिकों के बलिदानों को धोखा दिया’
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा एक तरफ, मोदी के पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है और 25 साल का रोडमैप भी है. दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन वालों के पास क्या है- जितने लोग उतनी बातें। जितने दल उतनी घोषणाएं और जितने दल उतने प्रधानमंत्री. शिवतीर्थ की इस भूमि में, यहां कभी बाला साहब ठाकरे और वीर सावरकर की हुंकार गूंजी थी, लेकिन आज विश्वासघाती इंडी अघाड़ी को देखकर उनकी आत्मा को कितना दुख होता होगा. ये नकली शिवसेना वाले.. इन्होंने बाला साहब को धोखा दिया है, इन्होंने शिव सैनिकों के बलिदानों को धोखा दिया है.
Read More: कौशांबी में AIMIM चीफ ओवैसी बोले-‘मोदी झूठ बोले वाले पीएम..वे सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर रहे’
‘ये राम मंदिर को गाली देने वालों के साथ चले गए’
सत्ता के लिए ये राम मंदिर को गाली देने वालों के साथ चले गए. सत्ता के लिए ये मुंबई हमले के बाद पार्टी कर रहे लोगों के साथ चले गए. जो कांग्रेस दिन-रात वीर सावरकर को गालियां देते हैं आज ये उनके गोद में जाकर बैठे हैं. इन्होंने अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए, तुष्टिकरण के लिए, इस पूरी अघाड़ी ने पूरे मुंबई को, पूरे देश को धोखा दिया है.जिस कसाब ने मुंबईकरों को दहलाया, इस शहर को खून से रंग दिया… ये लोग उसको क्लिनिट दे रहे हैं. नकली शिवसेना ने बाला साहेब और शिव सैनिकों के बलिदानों को धोखा दिया है.सत्ता के लिए. ये राम मंदिर को गाली देने वालों के साथ चले गए.सत्ता के लिए. ये मुंबई हमले के बाद पार्टी कर रहे लोगों के साथ चले गए.जो कांग्रेस दिन-रात वीर सावरकर को गालियां देती है, आज ये उनकी गोद में जाकर बैठे हैं.