रायबरेली संवाददाता : Balvant Singh
रायबरेली : कूटरचित तरीके से तीस परिवारों के आशियानों को उजाड़ने का खाका एक किशोरी लाल नाम के भूमाफिया ने तहसील प्रशासन के रहनुमों की मेहरबानी से खींच लिया है। यह भूमाफिया न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन का प्रबंधक है। जो की चालबाजी से अपने चहेतों के नाम जमीन करवा तो लिया। किन्तु लगभग तीस परिवारों ने बेनकाब कर शातिर भूमाफिया के किरदार का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। जिससे चार विद्यालयों का जिम्मा देखने वाले प्रबंधक किशोरी लाल के खेमें में हड़कंप मच गया। विदित हो की बीते दिनों डलमऊ कस्बे के आदर्श नगर मोहल्ले के ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया था। कि हम लोग लगभग सौ साल के पहले से उसी जमीन पर चार पीढ़ियों से मकान बना कर रह रहे हैं।

वहीं अब न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल का संचालक किशोरी लाल के द्वारा हम लोगों को बार-बार घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है। और कहा जा रहा है कि यह जमीन भगवती प्रसाद और किशोरी लाल के नाम दर्ज हो गई है। इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि भगवती प्रसाद की उम्र 65 वर्ष है और जमीन 70 साल पहले भगवती प्रसाद के नाम दर्ज हो गई है।
Read more : गाजियाबाद में TV और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लगी
जिला प्रशासन ने भूमाफिया के आगे घुटना टेका
ग्रामीणों के कहने के मुताबिक स्पष्ट है की डलमऊ तहसील के जिम्मेदारों ने सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ कर कर न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन के रक्बे को कागज पर बढ़ाने का पुरजोर प्रयास किया सढे सिस्टम से लाचार ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार भले ही लगाया है। हालांकि जिला प्रशासन ने भी भूमाफिया के रसूख के आगे घुटना टेक दिया है।