नालंदा संवाददाता- विरेन्दर कुमार
नालंदा: बख्तियारपुर से रजौली के बीच फोर लाइन निर्माण कार्य नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके में कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बतादे की फोर लाइन निर्माण कार्य के संपर्क में आने वाले मंदिर को ध्वस्त कर फोर लाइन विभाग के द्वारा नया मंदिर बनाया जा रहा है। फोर लाइन के अधिकारियों द्वारा मंदिर बनवाने के लिए ठेकेदार को जिमेदारिया दिया गया था। वही मंदिर निर्माण को लेकर आज ग्रामीणों ने मुसहरी गांव के समीप नेशनल हाईवे 20 पर पहुंचकर ग्वार कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मंदिर निर्माण के बाद रुपए की पूरा भुगतान नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है।
4 लाख 40 हजार रुपए राशि देने की बात कही थी…
वही ग्रामीण मनीष कुमार ने बताया कि मंदिर बनाने का थीका दूसरे ठेकेदार लिए हुए थे बीच रास्ते में ठेकेदार काम छोड़कर भाग गए उसके बाद संगम ढाबा के मालिक जय राम ने मंदिर का निर्माण पूरा कराया। जहां गवर कंपनी के अधिकारी अभिषेक कुमार और विवेक कुमार ने मंदिर निर्माण को लेकर 4लाख 40 हजार रुपए राशि देने की बात कही थी। साथ ही मंदिर में ग्रिल और लाइट लगवाने का बात कहा गया था। ठेकेदार द्वारा मंदिर निर्माण पूर्ण रूप से कर दिया किया है। वही मंदिर निर्माण का पूरा राशि भुगतान नहीं करने पर ग्रामीणों ने डाबर कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है। वही गवार कंपनी के मैनेजिंग अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ठेकेदार के साथ बैठक आज की गई है। कंपनी की तरफ से ठेकेदार को रुपया भुगतान कर दिया जाएगा।