रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : योगी सरकार के लाख निर्देशों के बावजूद भी नहीं सुधर रहे हैं पुलिसकर्मी जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता से नाराज ग्राम प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव मामला भदोखर थाना क्षेत्र का है जहां थाने की पुलिस की तानाशाही रवैया को लेकर एक मामले में सुलह समझौता कराने के लिए गए प्रधान से थाने की पुलिस ने अभद्रता की और गाली गलौज कर थाने में जमीन पर बिठा दिया जिसको लेकर पूछताछ के लिए गए अन्य प्रधानों के साथ अभद्रता व बदसलूकी भी की गई ।
READ MORE : संसद में राहुल गांधी की हुई वापसी …
जिसको लेकर आज 3 दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भदोखर थाने के उप निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की फिलहाल प्रधानों के शिकायती पत्र पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया प्रधानों का कहना है कि अगर कार्यवाही ना हुई तो उग्र धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा क्या कहते हैं
अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर हुई मौत..
रायबरेली : देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की हुई दर्दनाक मौत मृतक महिला के शव की नहीं हो पाई कोई शिनाख्त सूचना पर पहुंची स्थानीय व रेलवे पुलिस जांच में जुटी मामला गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हारन का पुरवा महामाया अंतर्गत रेलवे ट्रैक के पास देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मालगाड़ी से कटकर एक महिला की दर्दनाक मौत ।
मृतक महिला के उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच में बताई जा रही है महिला के शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई सूचना पर पहुंची स्थानीय रेलवे पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं पुलिस के द्वारा मृतक महिला के शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों के थानों व सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।