अलीगढ़ संवाददाता: नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ में मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है यही कारण है। नाले और नालियां चोक होने की वजह से नाले और नालियों का पानी घरों में घुसता है,
जिसकी वजह से चारों ओर से घरों की दीवार कमजोर होने के बाद मकान धसने के मामले अब शुरू हो चुके हैं, कहीं ना कहीं आम जनता अब नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगतती नजर आ रही है। जिसको लेकर आज भी एक परिवार जिंदगी और मौत के बीच जूझता हुआ नजर आ रहा है।
नगर निगम की पोल खोल कर रख दी…
अलीगढ़ के महफूज नगर में मकान धसने के दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर के रख दिया है पुलिस और स्थानीय लोगों की टीम 1 घंटे से शवों को देखते हुए मकान के पानी में खोजती हुई नजर आ रही है जिसको लेकर नगर निगम की लापरवाही पर बड़े सवाल उठते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल पूरा मामला अलीगढ शहर के थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर का है,
Read more: बम बम भोले हर हर महादेव के नारों से गूंजा मुजफ्फरपुर…
जहां पर तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया है। जहां लोगों को गर्मी से एक तरफ राहत मिली है तो दूसरी तरफ नगर निगम की कमी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है, वही बारिश पड़ने के कारण रोरावर क्षेत्र मैं लोगों के घरों में पानी भर गया और एक बड़ा हादसा हो गया बारिश का पानी अधिक भरने के कारण मकान जमीन में धंस गया और पानी भरने से गिर गया जिसमें घर में रह रहे लोग दब गए जब इसकी सूचना लोगों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई।
जगह-जगह पानी भर गया…
लोगों ने मिलकर मलबे के अंदर दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया अधिक पानी होने के कारण काफी दिक्कत सामने आ रही है लेकिन लोग मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं जिन लोगों को निकाल लिया गया है उन्हें नजदीकी जिला अस्पताल भेज दिया गया है सूचना मिलते ही इलाका पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है बताया जाता है,मकान मालिक सुबराती खान अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते है ।
परिवार में कुल 10 सदस्य हैं जिनमें 9 लोगों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है लेकिन शुभरात्रि खान की पोती अब तक पानी में लापता न जारी है जिसको लेकर स्थानीय लोग व पुलिस के द्वारा देश में अभियान चलाकर उसे खोजने का काम किया जा रहा है।