Haldwani Violence News : उत्तराखंड के हल्द्वानी में तनातनी की स्थिति पैदा हो गई जब हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाने वाला था। दरअसल वो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कहे जाने वाले बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए गई टीम पर हमला हो गया।
इस हमले में पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों समेत 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लोग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। वहीं इस तनाव की स्थिति को देखते हुए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुला ली गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट बंद करने की तैयारी की जा रही है, साथ ही तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Read more : पहले की महिला की हत्या,फिर शव के साथ किया दुष्कर्म,नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश..
आपको बाता दें कि तनाव को देखते हुए बाजार एवं हल्द्वानी के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश भी जारी हो गए। इसके अलावा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम वंदना ने रात में नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी कर दिए गए है।
Read more : ‘मेरा उनसे पुराना रिश्ता है’ लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद बोले CM Nitish Kumar
“आगजनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी”
वहीं इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, -“न्यायालय द्वारा दिए कए आदेशों के क्रम में प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी। वहां अराजक तत्वों के साथ पुलिस की झड़प हुई है। जिसमें पुलिस और प्रशासन के लोगों को चोट आई है। तत्काल वहां पर पुलिस और अन्य केंद्रीय बल की टुकड़ियां भेजी जा रही हैं। सभी से शांति बनाने की अपील की जाती है। कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिन्होंने आगजनी की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
Read more : Delhi Gokulpuri मेट्रो स्टेशन में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 4 लोग घायल..
“हल्द्वानी का इतिहास शांति, सौहार्द और भाईचारे का रहा है”
वही इस मामले पर हरिद्वार में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि- “हल्द्वानी की स्थिति को देखते हुए चिंतित और बहुत दुखी हूं। हल्द्वानी का इतिहास शांति, सौहार्द और भाईचारे का रहा है, सभी पक्षों को शांति बनाई रखनी चाहिए और फिर से सौहार्द कायम करने की कोशिश करनी चाहिए, दोनों पक्षो को धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है। “