गाजियाबाद संवाददाता- Praveen mishra…
गाजियाबाद के abes इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस का कहना है कि कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टूडेंट और फैकल्टी के बीच में संवाद नजर आ रहा है। इस प्रकरण में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कॉलेज प्रशासन से बात हो गई है। छात्रों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। अध्यापिका के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए…
#Ghaziabad
-‘जय श्री राम’बोलने पर हंगामा
-स्टेज पर छात्र ने बोला जय श्री राम
-नारा लगाने के बाद प्रोफेसर ने छात्र को स्टेज से उतारा
-महिला प्रोफेसर ने छात्र को स्टेज से उतारा
-गाजियाबाद के ABES कॉलेज का वायरल वीडियो#LAtestUpdate #latestnews #viralvideo #Ghaziabad #abes pic.twitter.com/TLsfVum2st
— Prime Tv (@primetvindia) October 20, 2023
मामला राजनीतिक रंग भी पकड़ रहा है। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि abes कॉलेज की प्रोफेसर द्वारा जो जय श्री राम बोलने पर आपत्ति जाहिर की गई है वह शर्मनाक है। गाजियाबाद पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए रासुका के तहत कार्रवाई कर जानी चाहिए। इस तरह के प्रोफेसर को निकाला जाना चाहिए। नंदकिशोर गुर्जर ने साफ कर का चेतावनी दी है कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो कॉलेज को चलने नहीं दिया जाएगा।
प्रोफेसर ने कहा कि वह खुद भी एक सनातनी है…
उधर मामले में वायरल हुई कॉलेज की एक प्रोफेसर ममता गौतम का कहना है कि वह यहां पर एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनका कहना है कि वह घटना के समय मौजूद थी। उनका कहना है कि उन्हें भगवान श्री राम के नाम में कोई परेशानी नहीं है। क्योंकि वह स्टूडेंट हमारे सहयोगी से अरगुमेंट कर रहा था इसीलिए उसको मना किया गया था। प्रोफेसर का कहना है कि मेरे बारे में काफी टिप्पणी हो रही है। मैं ब्रिज की रहने वाली हूं। हमने 9 दिन का व्रत भी रखा हुआ है। जय श्री राम से हमें कोई परेशानी नहीं है और कभी होगी भी नहीं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो की वजह से मैं काफी परेशान हो गई हूं। प्रोफेसर ममता ने कहा कि वह खुद भी एक सनातनी है और उन्होंने जय श्री राम भी कहा।