Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आज शाम ईडी की टीम पहुंची. इस मामले में सीएम केजरीवाल लगातार घिरते हुए दिखाई दे रहे है. इस मामले ने ईडी अभी तक कुल 9 समन भेज चुकी है. लेकिन वे एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए है. ईडी के द्वारा भेजे गए नौवें समन पर आज केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने उससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली.
read more: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट,पूर्व राज्यपाल को चेन्नई साउथ से दिया टिकट
ACP रैंक के कई अधिकारी पहुंचे केजरीवाल के घर
आज शाम को ED की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची. ACP रैंक के कई अधिकारी सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हुए हैं. ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं. PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 6 से 8 अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं और वे यहां समन देने के लिए पहुंचे हैं. आज ईडी ने 10वां समन सीएम केजरीवाल को दिया गया है. अभी फिलहाल सीएम केजरीवाल के घर नॉर्थ जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं. कई एसीपी रैंक के अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस के तरफ से भारी पुलिस बल की तैनाती हुई है.
कोर्ट से नहीं मिली राहत
आपको बता दे कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में केजरीवाल ने कोर्ट से मांग की है कि ईडी को अदालत निर्देश दे कि किसी भी तरह की कोई दंडात्मक कारवाई नहीं की जाएगी. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं ईडी के समन का पालन करता हूं तो मेरे खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जाएगी.लेकिन उन्हें हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली. इस पर कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, गिरफ्तारी में कोई रोक नहीं है.
read more: चुनाव से पहले एक्शन मोड में चुनाव आयोग,’विकसित भारत संपर्क’ संदेश पर रोक लगाने का निर्देश