Damoh: दमोह जिले में सड़क हादसों का क्रम लगातार जारी है. सड़क हादसों की वजह सड़क पर बैठे आवारा मवेशी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है. ऐसा ही सड़क हादसे का मामला आज दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर चौकी क्षेत्र के सिंग्रामपुर गुबरा के बीचो बीच घटित हुआ है. जहां सड़क पर अचानक सामने आए मवेशियों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
Read More: ‘UCC राजनीतिक बयानबाजी के अलावा और कुछ नहीं’ सीएम ममता ने केंद्र पर साधा निशाना
हादसे में कार चालक बाल-बाल बचा
इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं कार चालक सिग्रामपुर निवासी गोलू साहू बाल बाल बचा है। बताया जा रहा है गोलू साहू अपनी कार से निजी काम के लिए गुबरा गए थे. गुबरा से लौटते समय अचानक से उनकी कार के सामने मवेशी आ गए और मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना खतरनाक था की कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत की बात रही इस खतरनाक हादसे में कार चालक गोलू साहू बाल बाल बच गए और हादसे में मामूली चोटें आई थी जिन्हें उपचार के लिए कटंगी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक होने पर डाक्टरों ने घर के लिए वापिस भेज दिया है.
कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शी रामेश्वर पटेल ने बताया कि कार गुबरा से सिंग्रामपुर आ रही थी. अचानक से मवेशी कार के सामने आ गए जिनको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना खतरनाक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन भगवान का शुक्र है कि कार चालक गोलू साहू बाल बाल बच गए जिन्हें मामूली चोट आई थी.